Bihar News: परिवार और पुलिस से सहयोग नहीं मिलने पर पीड़िता ने बेगूसराय एसपी के जनता दरबार में पूरा मामले को रखा। जिसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने महिला थाना अध्यक्ष को इस केस की जांच के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि लड़की ने आरोपी शख्स पर सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती और फिर शादी कर छोड़ने का आरोप लगाया है।
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में ‘लव जिहाद’ (Begusarai Love Jihad Case) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित युवती ने मोहम्मद आफताब आलम नाम के शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि आरोपी युवक ने फेसबुक से दोस्ती की, फिर उनके बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली। अब युवती के गर्भवती होने पर आरोपी युवक ने ना सिर्फ उसे छोड़ दिया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी है। दूसरी ओर युवती के परिजन भी लड़की का साथ यह कहकर नहीं दे रहे कि उसने उनके खिलाफ जाकर शादी की थी। ऐसे में वो अपनी करनी की सजा खुद ही भुगते। अब पीड़िता ने एसपी (Begusarai SP Order Investigation) से गुहार लगाई, जिसमें जांच के आदेश दिए गए हैं।
पीड़िता को परिवार ने भी छोड़ा
दो महीने की गर्भवती पीड़िता पूरे मामले को लेकर बेगूसराय से लेकर समस्तीपुर तक महिला थाने के चक्कर लगाती रही। युवती के मुताबिक, ना तो मामला दर्ज हुआ और ना ही आरोपी शख्स पर कोई कार्रवाई की गई। पीड़िता समस्तीपुर जिले की रहने वाली है, वो बेगूसराय के मॉल में काम करती थी। उसका आरोप है कि जनवरी 2020 में फेसबुक के जरिए सहरसा के पचगछिया निवासी मोहम्मद आफताब आलम से उसकी दोस्ती हुई थी।
आरोपी युवक दे रहा धमकी
युवती ने बताया कि धीरे-धीरे बातचीत के बाद दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया और आफताब आलम शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। कई बार गर्भपात भी कराया। काफी दबाव पड़ने पर जनवरी 2022 में बेगूसराय के काली मंदिर में रसीद कटाकर दोनों ने शादी की और बेगूसराय शहर के काली स्थान चौक पर एक किराये के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। इस बीच अफताब कभी अपने गांव में रहता तो कभी यहां आकर साथ में रहने लगा।
पुलिस पर लगाया शिकायत नहीं दर्ज करने का आरोप
युवती का आरोप है उसने कई बार आफताब आलम पर अपने ससुराल ले जाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन वो राजी नहीं हुआ और फिर एक दिन उसे छोड़कर फरार हो गया। युवती ने बताया कि वह दो महीने की गर्भवती है। आरोपी आफताब के परिजनों की ओर से लगातार उसे धमकी दी जा रही कि गर्भपात करा लो। साथ ही आफताब से भी उसे छोड़ने को कह रहे। पीड़िता इसकी शिकायत महिला थाना बेगूसराय करने पहुंची तो वहां के स्टाफ ने यह कहकर समस्तीपुर महिला थाना भेज दिया कि वह समस्तीपुर की रहने वाली है।