कुत्ते से ज्यादा वफादार जानवर कोई नहीं होता है. अपने मालिक की जान बचाने वो खुद की भी परवाह नहीं करते. इसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से सामने आया है. यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को बचाने के लिए एक कुत्ता नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर आईईडी पर जाकर बैठ गया और जवानों की जान बाल-बाल बच गई. हालांकि, इस ब्लास्ट में कुत्ते की जान चली गई.
खुद शहीद होकर बचा ली जवानों की जान
Representative Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनोरा थाने के सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. उनके साथ एक श्वान डॉगी भी था. उसी रास्ते पर नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया हुआ था. डॉगी सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान आगे-आगे चल रहा था. तभी उसे नक्सलियों की साजिश का पता चल गया. डॉगी ने IED सूंघ लिया था, और उसी पर जाकर बैठ गया, ताकि जवानों की जान बचाई जा सके.
वफादारी निभाने कुत्ते ने दे दी अपनी जान
Representative Image
आईईडी ब्लास्ट में कुत्ते की जान चली गई बाकी जवान सुरक्षित बच गए. डॉगी की इसी वफादारी ने लोगों का दिल जीत लिया और लोग उसे सलाम करा रहे हैं.