इसमें जिला प्रेस एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके चलते टीम ने 16 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलआर की टीम 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पूरा करने में सफल रही। इस मैच का मैन ऑफ द मैच विकास चौहान को दिया गया। विकास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 100 रन बनाकर टीम को विजई बनाया। विकास के इस प्रदर्शन के कारण टीम को जीत हासिल हुई। मैच के आयोजक B.Ed की प्रधानाचार्य डॉ निशा शर्मा ने टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया किया। इस स्पर्धा के पूरे मैच के दौरान ना केवल अच्छे खेल का प्रदर्शन देखने को मिला बल्कि उनका मनोरंजन भी हुआ। उन्होंने कहा कि हार जीत खेल का एक हिस्सा है। इस तरह खेलों के माध्यम से टीम भावना का जो गुण विकसित होता है, उससे व्यक्ति कभी विषाद को उपलब्ध नहीं होता। वही एलआर कॉलेज के एमडी आरके गुप्ता ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन की भावना को भी सिखाता है।
2023-06-04