एल आर कॉलेज के विद्यार्थियों ने 60 युनिट रक्त किया दान

सोलन के एलआर कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में एसडीम सोलन कविता ठाकुर मुख्य अतिथि रहे वही पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश मंत्र बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए इस कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और करीबन 60 यूनिट रक्त का दान किया गौरतलब बात यह है कि विद्यार्थियों में ज्यादातर रक्तदान करने वाले वह युवा थे जो पहली बार अपने रक्त का दान कर रहे थे कॉलेज प्रबंधन द्वारा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया था

इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कॉल राकेश पंथ और डिप्टी डायरेक्टर सैयद हुसैन और प्रधानाचार्य फार्मेसी श्वेता अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस दिवस पर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं रक्तदान कर सामाजिक दायित्व को पूरा किया जा रहा है वही समाज की भलाई के लिए युवाओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि वह बिना डरे रक्तदान कर सके उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि जानकारी के अभाव से लोग रक्तदान करते करने से डरते हैं जिसकी वजह से अस्पतालों में रक्त की कमी रहती है अगर सभी जागरूक हो जाए तो इस रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है और अनमोल जाने बचाई जा सकती है