एलआर कॉलेज शिक्षण संस्थान की चेयरमैन स्वर्गीय लोकेश भारती की अकस्मात मृत्यु के कारण शिक्षण संस्थान की कार्यप्रणाली काफी शिथिल पड़ गई थी। शिक्षा जगत में एलआर कॉलेज के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन एलआर कॉलेज के कुशल प्रबंधन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर प्रदेश वासियों को यह आश्वासन दिया कि उनका शिक्षण संस्थान दुबारा से उन्ही बुलंदियों पर होगा जहाँ चेयरमैन स्वर्गीय लोकेश भारती छोड़ कर गई थीं। उन्होंने कहा कि इस शिक्षण संस्थान को लेकर जो उनके सपने थे उन सपनों को कॉलेज प्रबंधन मिल कर पूरा करेगा। यह बात एलआर ग्रुप के उपनिदेशक हुसैन जैदी ने कही।
एलआर शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य डॉक्टर निशा और उप निदेशक हुसैन जैदीने बताया कि उनका शिक्षण संस्थान जहाँ प्रदेश के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है वहीँ समाज की भलाई के लिए भी उनकी संस्था द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान में बेहद योग्य शिक्षक हैं जो विद्यार्थियों को मार्ग प्रशस्त कर रहे है। आज उनके संस्थान के दर्जनों विद्यार्थी उच्च पदों पर आसीन है। उन्होंने कहा कि उनके संस्थान की सभी कमियों को युद्ध स्तर पर दूर किया जा रहा है। सभी तरह की बेहतरीन सुविधाएं एक ही छत के नीचे विद्यार्थियों को मिलेगी। शिक्षा की गुणवत्ता में कमी को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।