विराट कोहली ने आख़िरकार IPL में भी अपने शतक के सूखे को ख़त्म कर दिया है. गुरुवार को Sunrisers Hyderabad के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Royal Challengers Bangalore को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत की ज़रूरत थी. ऐसे में कोहली ने रनचेज करते हुए 4 साल बाद शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले IPL 2019 में KKR के खिलाफ उनके बल्ले से शतक आया था.
187 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए विराट कोहली ने पहली और दूसरी गेंद पर लगातार चौका लगाकर पारी की शुरुआत की. फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए.
LSG ने की विराट कोहली की तारीफ
विराट फैंस के लिए दिलचस्प यह है कि उनकी शतकीय पारी पर लखनऊ सुपर जायंट्स भी तारीफ करने से पीछे नहीं रही. हाल ही में विराट कोहली से LSG खिलाड़ी और मेंटोर गौतम गंभीर से बहस हो गिया थी. जिसके बाद LSG ने विराट के लिए ट्वीट किया तो कोहली फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए.
LSG ने लिखा “विराट कोहली अपने बेस्ट पर”
विराट फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं
LSG के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया “ट्वीट डिलीट कर दीजिए, गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक़ बुरा मान जाएगा.”
दूसरे यूजर ने लिखा “इस तरह के ट्वीट करते रहोगे तो गौतम गंभीर सर आपकी फ्रेंचाइजी छोड़कर भाग जाएंगे.”
तीसरे यूजर ने कमेंट किया “किंग की सुप्रीमेसी”
एक और ने लिखा “गौतम गंभीर से भी एक बार पूछ लीजिए”
एक फैन ने लिखा “डियर मुंबई, आप लोग इस सीजन में फिर से आराम कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास पहले से ही 5 आईपीएल ट्रॉफी हैं. मैं सिर्फ क्वालीफायर में आरसीबी बनाम एलएसजी देखना चाहता हूं. मेरी इच्छा पूरी करें, धन्यवाद”
एक अन्य ने कमेंट किया “जीजी सर सो रहे हैं इसका मतलब, तभी आपने ऐसा ट्वीट किया.”
एक फैन ने नवीन-उल-हक़ को टैग करते हुए लिखा “अमा यार एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे एडमिन भाऊ…शुक्रिया अदब से, पर अपने लौंडे को समझा दो कि अब ज्यादा लिबिर लिबिर ना करेगा”
अनुष्का शर्मा ने भी दिया रिएक्शन
गौरतलब है कि कोहली के शानदार शतक और डू प्लेसी के अर्धशतकीय पारी की माद से आरसीबी आठ विकेट से यह मैच जीत गई. कोहली की शतकीय पारी के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी जश्न मनाया और इंस्ग्राटाम स्टोरी में विराट की बल्लेबाजी के दौरान की कई तस्वीरें एक फ्रेम में लगाते हुए लिखा “ये तो बम (पटाखे की इमोजी लगाते हुए) है, वाह! क्या शानदार पारी है.
बता दें कि आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मगर हेनरिक क्लासेन ने महज 51 गेंदों में 104 रनों की पारी खेल दी और हैदराबाद ने 186 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. जिसके जवाब में कोहली और प्लेसी ने पहले विकेट के लिए ही 172 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली और आरसीबी ने यह मैच अपने नाम कर लिया.