लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान इस वकत चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने दो विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड और कैमरन ग्रीन को आखिरी ओवर में केवल 11 रन नहीं बनाने दिए।
मुंबई को जीत के लिए 6 गेंद में 11 रन की दरकार थी। ताबड़तोड़ हिटर्स टिम डेविड और कैमरन ग्रीन खेल रहे थे, जबकि युवा मोहसिन खान गेंदबाजी कर रहे थे। मोहसिन ने इन दो धाकड़ खिलाड़ियों के सामने सिर्फ 11 रन डिफेंड कर लिए और लखनऊ को जिता दिया। उन्होंने अपनी सदी हुई गेंदबाजी से महफिल लूट ली। तो आइये एक बार नजर डालते हैं लखनऊ और मुंबई के मैच के आखिरी ओवर के रोमांच पर।
मोहसिन खान के सामने डेविड और ग्रीन ने टेके घुटने
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन की जरूरत थी। सेट टिम डेविड और कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि मुंबई यह मैच आसानी के साथ जीत जाएगी। लेकिन तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने ऐसा मुमकिन नहीं होने दिया। उनकी सटीक गेंदबाजी के सामने दोनों बल्लेबाजों की हवा निकल गई, वह 6 गेंद में 5 रन ही बना पाए।
खान का आखिरीओवर कुछ इस प्रकार रहा- ओवर की पहली गेंद डॉट रही, ग्रीन चाहा कर भी एक भी रन नहीं बटोर पाए। इसके बाद अगली दोनों गेंदों पर 1-1 रन आए। अब 3 गेंद में मुंबई को 9 रन चाहिए थे। ओवर की चौथी गेंद पर भी ग्रीन कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में अब 2 गेंद में एमआई को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी। अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर भी केवल एक रन आया। वहीं आखिरी बॉल पर टिम डेविड 2 ही रन ले पाए। ऐसे में लखनऊ यह रोमांचक मैच 5 रन से जीत गई। बहरहाल, एलएसजी अब पॉइंट्स टेबल में 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है। बता दें कि लखनऊ ने पिछले सीजन मोहसिन को 20 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं टिम डेविड और कैमरन ग्रीन को खरीदने में मुंबई ने 25 करोड़ से अधिक खर्च किए थे।