LSG vs MI: रन लेते समय पिच पर टकराए हुड्डा-स्टोइनिस, धोना पड़ा विकेट से हाथ, यहीं से पक्की हो गई लखनऊ की हार

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।लेकिन वह रन लेते हुए अपने साथी खिलाड़ी से टकराकर रन आउट हो गए।

फाइनल से सिर्फ एक जीत दूर मुंबई, आकाश मधवाल ने निकाली लखनऊ की नवाबी
चेन्नई: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराकर दूसरे क्वॉलिफायर के लिए क्वालिफाइ किया है। मुंबई ने इस पूरे मैच में लखनऊ को डोमिनेट किया। बल्ले से लेकर गेंदबाजी में मुंबई का ही जलवा देखने को मिला। हालांकि बल्लेबाजी के दौरान स्टार ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस लखनऊ के लिए लड़ाकू पारी खेलते हुए नजर आए। वह अच्छे लय में लग रहे थे। लेकिन उनका अजीबोगरीब अंदाज में रन आउट होना मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। वहीं से मुंबई की जीत इस नॉक आउट मुकाबले में पक्की हो गई थी।
दीपक हुड्डा से टकराकर रन आउट हुए स्टोइनिस

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का 12वां ओवर मुंबई इंडियंस की तरफ से कैमरून ग्रीन डाल रहे थे। ग्रीन के ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टोइनिस स्ट्राइक पर थे। स्टोइनिस ने हल्के हाथ से डीप मिड विकेट की ओर शॉट खेला और दो रन भागने की कोशिश की पहला रन तो स्टोइनिस ने तेजी से भागकर पूरा कर लिया। लेकिन जब वह दूसरे रन के लिए वापस दौड़ रहे थे, तो वह भागते समय अपने साथी से ही टकरा गए, जिसके चलते वह रन आउट हो गए।

KKR vs LSG: फिर छाए रिंकू सिंह, जैसे तैसे जीती लखनऊ सुपर जायंट्स

टिम डेविड ने डीप मिड विकेट से विकेटकीपर एंड पर शानदार थ्रो किया और ईशान किशन ने गेंद को पकड़कर उसको स्टंप्स पर लगाने में कोई गलती नहीं की। ऐसे में स्टोइनिस 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 27 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो गए। स्टोइनिस अगर थोड़ी देर और पिच पर टिके रहते तो शायद मैच को और ज्यादा करीब लेकर जा सकते थे।

लखनऊ की बल्लेबाजी ने किया निराश

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा था। गौरतलब है कि बड़े मैच में एलएसजी की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। स्टोइनिस के अलावा कोई और बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो पाया। ऐसे में टीम 101 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और 81 रन से मैच हार गई। लखनऊ लगातार दूसरी बार एलिमिनेटर में आकर बाहर हो गई।