LSG vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स पर शानदार जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल पर मजबूती से दूसरे नंबर पर जमी हुई है। मगर केएल राहुल के फॉर्म पर संकट के बादल अब भी मंडरा रहे हैं।
लखनऊ के बल्लेबाजों का कहर
मोहली पहुंचे लखनऊ के सुपर जायंट्स ने मेहमान टीम पंजाब किंग्स के बोलर के खिलाफ खूब चौके-छक्के जड़े। 24 गेंद में 54 रन बनाने वाले ओपनर काइल मेयर्स ने मजबूत शुरुआती दी तो मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस ने कहर बरपा दिया। निकोलस पूरन ने महज 19 गेदों पर 45 रन ठोककर टीम को 250 से ऊपर ले जाने में मदद की। युवा आयुष बदोनी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने एक और उम्दा पारी खेली। केवल 24 गेंद की उनकी पारी में 3 फोर और 3 सिक्स की मदद से 43 रन बने। सिर्फ कप्तान केएल राहुल का बल्ला ही इस बार भी खामोश रहा।
200 पार कर ही गया पंजाब
जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई। अथर्व तायडे ने 36 गेंद में 66 रन बनाए जो आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक है। लियाम लिविंगस्टोन (22 गेंद में 36 रन) और सिकंदर रजा (14 गेंद में 23 रन) हालांकि टिककर नहीं खेल सके। कप्तान शिखर धवन तीन मैचों के बाद लौटे, लेकिन दो गेंद ही खेल पाए। युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए। लखनऊ की यह आठ मैचों में पांचवीं जीत थी जबकि पंजाब की आठ मैचों में चौथी हार रही। पंजाब का स्कोर एक समय 15 ओवर में चार विकेट पर 152 रन था, लेकिन आखिरी पांच ओवर में 106 रन बनाकर लगभग असंभव था।