कब, कहां, कैसे और किसकी क़िस्मत पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कोई रातों-रात सबकुछ गंवा सकता है और कोई फ़र्श से अर्श तक पहुंच सकता है. सफ़लता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन लॉटरी के टिकट की बदलत कोई भी रातों-रात अमीर बन सकता है. गरीबों की क़िस्मत एक पल में ही चमक सकती है एक लॉटरी के टिकट से. बेंगलुरू के एक शख़्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उसकी क़िस्मत ने करवट ली और वो रातों-रात करोड़पति बन गया.
रातों-रात करोड़पति बन गया
बेंगलुरू के एक शख़्स की किस्मत रातों-रात बदल गई और वो एक आम आदमी से करोड़पति बन गया. Gulf News के अनुसार, अरुण कुमार वाटाक्के कोरोथ ने अबू धाबी के सीरीज़ 25 बिग टिकट लाइव ड्रॉ का ग्रैंड प्राइज़ (Series 250 Big TIcket Live Draw Grand Prize) जीत लिया. अरुण अपने साथ Dh20 मिलियन (लगभग 44.74 करोड़ रुपये) घर ले गया.
लॉटरी के बारे में दोस्तों से सुना था
अरुण ने ऑनलाइन बिग टिकट रैफ़ल टिकट्स खरीदे. अपने दोस्तों से उसने बिग टिक लाइव ड्रॉज़ के बारे में सुना था. 22 मार्च को अरुण ने बिग टिकट वेबसाइट से दूसरी बार टिकट खरीदी थी. वो एक बार फिर अपनी क़िस्मत आज़माना चाहता था.
अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है अरुण
अरुण को जब बिग टिकट के प्रतिनिधियों ने बताया कि वो जीत गया है तो उसे यकिन ही नहीं आया. दूसरे ही प्रयास में वो करोड़पति बन जाएगा, ये उसने सपने में भी नहीं सोचा था. अरुण ने बताया, ‘बिग टिकट से फ़ोन आया तो मुझे लगा कोई मज़ाक कर रहा है. मैंने कॉल काटकर नंबर ब्लॉक कर दिया. कुछ देर बाद मुझे दूसरे नंबर से फ़ोन आया.’ अरुण खुश होकर बताया कि अब वो आखिरकार अपना बरसों पुराना सपना पूरा करेगा. अरुण अपने देश लौटकर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है. लॉटरी के पैसों से वो अपना बिज़नेस खड़ा करेगा.