वो गाना सुना है, ‘देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के’? अमीर बनने की ख्वाहिश किसे नहीं होती? हर शख़्स को ऐश-ओ-आराम की ज़िन्दगी का ख्वाब देखता. जल्द से जल्द अमीर बनना आसान नहीं. जल्दी अमीर बनने के लिए लोग लॉटरी का सहारा लेते हैं, लेकिन लॉटरी लग ही जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. गौरतलब है कि लॉटरी की वजह से कब, कहां, कैसे और किसकी किस्मत पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कनाडा के एक शख़्स की किस्मत भी रातों-रात पलट गई. ये शख़्स 50 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहा था और आखिरकार उसकी 80 लाख रुपये की लॉटरी लग गई.
जन्मदिन पर मिला सबसे अच्छा तोहफ़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रेस्डेन, कनाडा का एक शख़्स 50 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहा था. लंबे समय से किस्मत उसका साथ नहीं दे रही थी. जॉन हैरिस नामक इस शख़्स की किस्मत उसके बर्थडे के दिन पलट गई. ये कहना गलत नहीं होगा कि उसे अपने जन्मदिन पर सबेस अच्छा सरप्राइज़ मिला.
किसी आम दिन की तरह ही जॉन हैरिस शॉपिंग करने गया और 5 कनेडियन डॉलर का लॉटरी का टिकट खरीदा. हैरिस हमेशा घर जाकर ही टिकट स्क्रैच करता था. अगले दिन उसका जन्मदिन था और उसने खुद को तोहफ़ा देने का निर्णय लिया. घर पहुंचकर जब उसने लॉटरी टिकट स्क्रैच किया तब नंबर आया 32. इसके बाद उसने सारे नंबर्स स्क्रैच किए और उसका टिकट मैच हो गया.
शख्स ने जीत लिए 82 लाख रुपये!
Mirror की रिपोर्ट के अनुसार हैरिस तकरीबन पांच दशकों से इंस्टैंट बिंगो ऐंड लोट्टेरियो गेम्स खेल रहा है लेकिन उसने कभी टॉप प्राइज़ नहीं जीता. अपने जन्मदिन पर हैरिस को सबसे अच्छा तोहफ़ा मिला और वो 100,000 डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) जीत गया.
हैरिस रिटायरमेंट ले चुका है. लॉटरी कंपनी से बात करते हुए हैरिस ने कहा, ‘मैं आपके सबसे वफ़ादार लॉटरी कस्टमर्स में से हूं.’ हैरिस ने भी इस तोहफ़े को अब तक सबसे अच्छा जन्मदिन का तोहफ़ा बताया.