Lucknow News In Hindi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास बाइक से लद्दाख की यात्रा पर निकले पति-पत्नी की हादसे में मौत हो गई। दोनों ने इससे पहले भी बाइक से कई यात्राएं की थीं लेकिन यूपी में उनकी बाइक का ऐक्सिडेंट हो गया, जिसके बाद उनकी जान चली गई।
बाराबंकी के स्टेशन हाउस ऑफिसर दीपक पांडे ने बताया कि सुब्रत के सिर में चोटें आई थीं। हादसे के बाद सुब्रत की पत्नी परमिता हवा में उछलीं और अपने पति से कुछ फीट की दूरी पर गिर गईं। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पांडे ने कहा कि दंपती की पहचान उनके आधार कार्ड और फोन से हुई। पुलिस ने शनिवार को ही यूपी पहुंचे उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क किया। बाराबंकी पहुंचने वालों में सबसे पहले सुब्रत के दोस्त अमिताव सान्याल थे, जो दिल्ली में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सुब्रत और परमिता इससे पहले ओडिशा और एमपी में बाइक यात्रा पर गए थे।
सान्याल ने बताया कि दोनों बाइक की सवारी को लेकर काफी जुनूनी थे। बाइकिंग और एडवेंचर के लिए उनका प्यार ऐसा था कि उस पर उम्र का भी कभी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उनके बच्चे पढ़ाई में व्यस्त थे और दंपती एक के बाद एक यात्रा करते ही रहे। मौत के बाद दंपती का शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके बेटों को सौंप दिया गया। लखनऊ में ही भैसकुंड श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।