उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस बार एक वीडियो वायरल होने के बाद से चर्चा में है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. वहीं, कुछ लोग इस पर ट्रैफिक नियमों की बात न करते हुए इसे बेशर्मी और लिहाज़ से जोड़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो लखनऊ के हज़रतगंज का बताया जा रहा है.
खचाखच भरी सड़क पर स्टंट करता नजर आया कपल
सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक यंग कपल चलती स्कूटी पर एक दूसरे के गले लगे हुए हैं. इस कपल के चलती स्कूटी पर बैठने के तरीके को देखकर आप समझ सकते हैं कि ये कितना जोखिम भरा हो सकता है. वीडियो में कपल बिना ट्रैफिक पुलिस के डर के बीच सड़क पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग लखनऊ पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठाया रहे हैं. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद यहां की पुलिस हरकत में आई और स्कूटी चला रहे युवक को पकड़ लिया.
अश्लीलता Vs ट्रैफिक पुलिस की बहस
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लखनऊ के पॉश मार्केट हजरतगंज में एक युवक और युवती स्कूटी पर बैठे हैं. लड़का स्कूटी चला रहा है. ये यंग कपल बिल्कुल फ़िल्मी अंदाज में स्टंट करते दिख रहा है. लड़की स्कूटी पर सामने की तरफ से बैठी दिखाई दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब चलती स्कूटी पर युवक और युवती स्टंट कर रहे थे तो उनके पीछे आ रहे एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बना लिया. इसके बाद से यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गिरफ्तार हुआ युवक
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक का पता लगा कर उसे हिरासत में ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हजरतगंज पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि युवक ग्रामीण परिवेश से आता है और उस पर पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं लड़के के साथ स्कूटी पर बैठी युवती नाबालिग बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस जारी है. कुछ लोग इसे अश्लीलता का मामला बता रहे हैं. जबकि कई लोगों को इस बात से कोई आपत्ति नहीं कि लड़का लड़की स्कूटी पर क्या कर रहे थे, वे बस इस स्टंट को खतरनाक और ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध बता रहे हैं.