Lucky Ali News: लकी अली की जमीन पर कुछ लोगों ने किया अवैध कब्जा, सिंगर ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार

बॉलीवुड को कई हिट गाना दे चुके सिंगर लकी अली इन दिनों खबरों में हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है और बताया है कि उनके फार्म पर किसी ने कब्जा कर लिया है। वह पुलिस से मदद मांग रहे हैं लेकिन उनकी कोई सहायता नहीं की जा रही है। उल्टा लोकल पुलिस गैर कानूनी तरीके से ऐसा करने वालों का साथ दे रही है।

Lucky Ali Seeks Help To Karnataka Police
लकी अली परेशान हैं।
देश को कई हिट गाने दे चुके पॉप्युलर सिंगर लकी अली इन दिनों मुश्किल में हैं। उन्होंने अपनी इस परेशानी को अब फैन्स के साथ फेसबुक पर साझा किया है। बताया है कि वह पुलिस के पास मदद मांगने गए थे। शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जनता के सामने पूरा मामला रखा है। उनके मुताबिक, बेंगलुरु में उनकी जमीन पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है। वह उसी का समाधान चाहते हैं।

फेसबुक पर लकी अली (Lucky Ali) ने बताया कि उनके फार्म में कुछ लोग जबरन घुस आए हैं। कर्नाटक के DGP को लेटर लिखकर कहा- ‘सर, मेरा नाम मकसूद महमूद अली है। मैं दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन महमूद अली का बेटा हूं और लकी अली के नाम से जाना जाता हूं। मैं अभी काम की वजह से दुबई में हूं, इसलिए आपकी मदद की जरूरत है। दरअसल, मेरे फार्म में, जो कि एक ट्रस्ट प्रॉपर्टी है और केंचनहल्ली येलहंका में स्थित है। उस पर अवैध तरीके से बेंगलुरु के भू-माफिया सुधीर रेड्डी और मधु रेड्डी ने कब्जा कर लिया है। उसने अपनी पत्नी जो कि IAS अधिकारी है और नाम रोहिणी सिंधूरी है, उनकी मदद से ये किया है। रोहिणी अपने फायदे के लिए राज्य की सुविधाओं का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। वो लोग जबरन मेरे फार्म में घुस आए हैं और जरूरी दस्तावेज दिखाने से मना कर रहे हैं।’

लकी अली ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

लकी अली ने आगे लिखा, ‘मेरे वकील ने इस बारे में मुझे जानकारी दी थी और बताया था कि ये पूरी तरह से अवैध है और उनके पास फार्म में आने के लिए कोई कोर्ट का ऑर्डर भी नहीं है। हम यहां जबकि 50 साल से रह रहे हैं। मैं दुबई से आते ही आपसे मिलना चाहता था लेकिन आप थे नहीं। हमने इसकी ACP को शिकायत कर दी है। मुझे अभी तक कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है। मेरा परिवार और छोटे बच्चे फार्म पर अकेले हैं। मुझे लोकल पुलिस से कोई मदद नहीं मिली है। वह उल्टा कब्जा करने वालों को सपोर्ट कर रहे हैं। सर मैं आपके दरख्वास्त करता हूं कि 7 दिसंबर को होने वाली सुनवाई के पहले आप इस अवैध गतिविधि को रोकें। कृपया हमारी मजज करें। मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था इसलिए मैं इसे पब्लिक में लेकर आया।’

लकी अली का फैन्स ने किया सपोर्ट

बता दें कि लकी अली के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके सभी चाहने वालों ने उनका सपोर्ट किया। साथ ही सिंगर के लिए न्याय की गुहार लगाई। हालांकि अभी इस मामले में क्या एक्शन लिया गया, इसकी जानकारी नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि अब पुलिस इनकी इस शिकायत पर एक्शन जरूर लेगी और समस्या का निवारण करेगी।