लुलु ग्रुप इस शहर में बनाएगा देश का सबसे बड़ा मॉल, 3000 करोड़ करेगा इन्वेस्ट, ये होगी खासियत

अहमदाबाद. लखनऊ वाला लुलु मॉल जो हाल के दिनों में सुर्खियों में था, अब अहमदाबाद में भी खुलने वाला है. लुलु ग्रुप भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल खोलने जा रहा है. इसके लिए ग्रुप कुल 3,000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि यूएई स्थित अरबपति युसूफ अली का लुलु ग्रुप गुजरात में प्रवेश कर रहा है, जहां वह अहमदाबाद में भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल स्थापित करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार लुलु ग्रुप के मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस के निदेशक वी नंदकुमार ने कहा कि 3,000 करोड़ रुपए के शॉपिंग मॉल में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी, इसका निर्माण जल्द शुरू होगा. उन्होंने आगे कहा कि यह कोच्चि, (केरल) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के बाद देश में लुलु समूह का तीसरा शॉपिंग मॉल होगा, और राज्य में 6,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 12,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगा.

300 नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के स्टोर
नंदकुमार ने आगे कहा कि इस परियोजना के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की चर्चा अंतिम चरण में है और इस मेगा शॉपिंग मॉल की आधारशिला अगले साल की शुरुआत में रखी जाएगी. मॉल में कुल 300 नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के स्टोर रहेंगे. वहीं 3,000 लोगों की क्षमता वाली रेस्टोरेंट भी होगी. इसके अलावा 15 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल भी होगा. उन्होंने बताया कि भारत का सबसे बड़ा बच्चों का अम्यूजमेंट पार्क भी इस मॉल में खोला जाएगा.

मालूम हो कि हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दुबई दौरे पर गए थे. इसी दौरान उन्होंने लुलु ग्रुप के साथ एक एमओयू साइन किया था. इस एमओयू के तहत ही लुलु ग्रुप गुजरात के अहमदाबाद में मॉल खोलने जा रहा है. नंदकुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य अहमदाबाद में भारत का सबसे शानदार शॉपिंग मॉल बनाना है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह शॉपिंग मॉल भारत और विदेशों में सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा.