लंपी त्वचा रोग: हिमाचल के मेलों में पशुओं की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध

राज्य पशु पालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक प्रदेश में 33,966 पशु वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कुल 990 पशु वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में कुल 91,450 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

 

हिमाचल प्रदेश में होने वाले मेलों में पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पशुओं में लंपी त्वचा रोग के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया गया है। अभी तक बाहरी राज्यों से पशुओं की खरीद पर रोक लगाई गई थी। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए सरकार ने अब मेलों में भी पशुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। राज्य पशु पालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक प्रदेश में 33,966 पशु वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कुल 990 पशु वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।

प्रदेश में कुल 91,450 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस बीमारी से प्रदेश भर में 23,072 सक्रिय केस हैं। राज्य के पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि विभाग के चारों फार्म में अभी तक कोई भी पशु लंपी स्किन वायरस से ग्रस्त नहीं है। निजी डेयरी फार्म में केस आ रहे हैं और अधिकारियों को पैनी नजर रखने के साथ पशुपालकों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। वैक्सीनेशन अभियान भी चला है।

सरकारीचार फार्म में अभी वायरस का मामला नहीं
पशुपालन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि विभाग के अधीन चार पशु फार्म चलाए जा रहे हैं। इन चारों फार्म में फिलहाल लंपी स्किन वायरस का कोई भी मामले सामने नहीं आया है