जिले में घटने लगे लंपी वायरस के मामले, लेकिन बढ़ने लगी मृत्यु दर

जिला सोलन में लंपी वायरस के मामले घटना शुरू हो चुके हैं लेकिन मृत्युदर फिर से जिला में बढ़ने लगी है जिसको लेकर पशुपालन विभाग ने भी चिंता जाहिर की है,बीते कल जिला में 36 पशुओं की लंपि वायरस से मौत हुई है, पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ.बी.बी.गुप्ता ने बताया कि जिला में लंपि वायरस के आंकड़े घटना शुरू हो चुके हैं,जहां पहले जिला में 300 से 400 मामले रोजाना सामने आ रहे थे तो वहीं अब जिला में 200 से 250 मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला में पशुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है,उन्होंने कहा कि बीते कल भी जिला में 36 पशुओं की मौत हुई है,उन्होंने कहा कि सीरियस इलनेस वाले ही पशु इन दिनों जिला में लंपि वायरस से मर रहे हैं,उन्होंने कहा कि जिले में 20% मृत्यु के मामले वो आ रहे हैं जिन पशुओं के बारे में देरी से पशुपालन विभाग को जानकारी लोगो द्वारा दी जा रही है। वहीं जिन पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कम है,उनकी भी जिला मे मौत देखने को मिल रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ पशु दवाई से ही ठीक हो रहे हैं वहीं कुछ पशुओं को एंटीबायोटिक से भी फर्क पड़ रहा है वही जो पशु बीमार हो रहे हैं वो दो तीन दिन तक खाना पीना छोड़ रहे हैं इसके बाद उनके ऑर्गन में इंफेक्शन हो रहा है और उससे उनकी मृत्यु हो रही है।

डॉ.बी.बी.गुप्ता ने बताया कि जिला में अभी तक 12,956 पशु लंपि वायरस से जिला में ग्रसित हो चुके हैं अब तक जिला में 7434 पशु रिकवर हो चुके हैं,वहीं जिला में 4,981 मामले अभी भी एक्टिव है, वही 814 पशुओं की जिला में अभी तक मौत हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक 20,000 पशुओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है, वही दूर दराज के क्षेत्रों में जहां पर लंपी वायरस के मामले नहीं है वहां पर वैक्सीनेशन विभाग द्वारा किया जा रहा है।