सोलन, 24 अगस्त : जिला में लंपी वायरस जानलेवा होने लगा है। पशुओं में फैलने वाले इस संक्रमण से जिला सोलन में अभी तक 54 गौवंश की मौत हो चुकी है। वहीं 2800 के करीब मामले संक्रमित पाए गए है। सर्वाधिक मामले धर्मपुर क्षेत्र में है, उसके बाद नालागढ़ एवं सोलन के नजदीक धरेट पंचायत में भी यह सक्रंमण अपने पांव पसार चुका है।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक भरत भूषण गुप्ता ने बताया कि मक्खी मच्छरों से अपने पशुओं को बचाएं व गौशालाएं में चुने इत्यादि से लिपाई करे। साथ ही पशुओं में चिडन न पड़ने दें, तभी इस संक्रमण से बचा जा सकता है। इस बीमारी में करीब 20% मृत्यु दर है।
पशु पालन विभाग के उपनिदेशक भरत भूषण गुप्ता ने बताया कि जिला में 2800 के करीब मामले लंपी वायरस के पाए गए हैं। इसमें सभी गौवंश हैं। भैंसो में अभी तक यह बीमारी सामने नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि 619 गौवंश इस बीमारी से ठीक हो गए है, 2159 पशु अभी भी इस बीमारी से संक्रमित है। उन्होंने बताया कि गौशालाएं की साफ-सफाई रखें व मक्खी मच्छर से पशुओं को बचाए तो ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। अभी तक जिस तरह के लक्षण पशुओं में दिख रहे हैं, उन्ही का इलाज किया जा रहा है। वायरस का कोई लाभकारी टीका नहीं आया है।