बैठक में फैसला; 12 जून तक करना होगा आवेदन, सोलन के ठोडो मैदान में 24 से 26 जून तक होगा राज्य स्तरीय मेले का आयोजन
मुकेश कुमार-सोलन
राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला इस वर्ष 24 से 26 जून तक सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। मेले की तीन सांस्कृतिक संध्याओं के संदर्भ में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त एवं मेला अधिकारी जफर इकबाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांस्कृतिक समिति के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेला के लिए कलाकारों को 12 जून तक आवेदन करना होगा। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं जिला लोक संपर्क अधिकारी सोलन के कार्यालय में किया जा सकता है। आवेदन ई-मेल के माध्यम से भी किया जा सकेगा। जफर इकबाल ने कहा कि हिमाचल के कलाकारों के ऑडिशन 15, 16 एवं 17 जून को नगर निगम सोलन के हॉल में आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में सभी कलाकारो को जिलावार तिथि के अनुरूप ई-मेल अथवा मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवेदन करते समय सभी कलाकार अपना मोबाइल नंबर आवेदन प्रपत्र पर अवश्य अंकित करें। ऑडिशन के कलाकार प्रदेश के विभिन्न महोत्सवो में दी गई प्रस्तुति का वीडियो भी ला सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मंच संचालकों को भी आवेदन कर ऑडिशन देना होगा। मंच संचालक भी प्रदेश के विभिन्न महोत्सवों में दी गई प्रस्तुति का वीडियो ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन कलाकारों ने आकाशवाणी से बी-हाई ग्रेड में स्वर परीक्षा उत्तीर्ण की है को आवेदन के साथ अपना प्रमाण पत्र देना होगा। मेला अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला में विभिन्न विद्यालयों के वरिष्ठ छात्रों को प्रस्तुति के लिए समय दिया जाएगा। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां थीम आधारित होंगी। बैठक में विभिन्न गैर सरकारी सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। सहायक आयुक्त सोलन संजय स्वरूप ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। (एचडीएम)
समिति के सभी सदस्यों से मांगे सुझाव
अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल ने समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि मेले को अधिक आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत करें। सांस्कृतिक समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मां शूलिनी मेला में लोक कलाकारों को तरजीह दी जाएगी।