“शुक्रिया माँ ” कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मां को ऐसा सम्मान दिया की मौजूद दर्शक भाव विभोर हो गए। मौका था आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में चल रहे कार्यक्रम मां तुझे सलाम का। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मां को सम्मान तो दिया साथ ही मां और बच्चे के अनूठे और अनमोल रिश्ते का शानदार सन्देश भी दिया। कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। अलग-अलग भागों में विभाजित कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब सोलन सिटी की प्रेजिडेंट शिविका गुप्ता, बाल मुकुंद अपैक्स हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर स्वाति बिंदल और अंतराष्ट्रीय धावक कल्पना परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिविका गुप्ता ने इस मौके उपस्थित मदर्स को अपने बच्चों के साथ ज़्यादा समय बिताने की बात कही। कहा की अच्छे संस्कार और अच्छा समाज एक अच्छी माँ ही हमें दे सकती है। जीनियस ग्लोबल स्कूल बच्चों को अच्छे संस्कार और माँ के जैसा प्यार देने में अहम भूमिका निभा रहा है। स्वाति बिंदल और शिविका ने स्कूल के प्रयासों की सराहाना की। कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर सहजता से करवाने के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि ने इस सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सत्या गाँधी, राजकुमारी गुप्ता, मृदुला शर्मा और प्रोतिमा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। जबकि पूजा चौधरी, बबली वर्मा, बेबी रॉय और मृदुला ने जज की भूमिका निभाई। स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया की यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। मां तुझे सलाम थीम पर आधारित कार्यक्रम में पांच प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका सभी ने लुत्फ लिया।
नौनिहालों ने माँ तुझे सलाम के थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में खासतौर पर बच्चों ने बेटा और बेटी को लेकर समाज के विचार लोगों के सामने रखे। यह स्किट इतना बेहतरीन रहा कि मौजूद लोग भावुक हो गए। साथ बच्चों ने लुका-छुपी, किन्नोरी नाटी, माँ पर समर्पित गाने पर डांस भी किया गया। इसका भी लोगों ने जमकर लुत्फ लिया।
इस अवसर पर स्कूल ने माताओँ को सम्मानित किया। सभी के लिए कुछ ख़ास प्रतियोगिताएं जैसे बॉलीवुड क्वीन, परफेक्ट मोमेन्ट, फैशन शो, जीनियस सुपर डाँसर माँ, मोस्ट टैलेंटेड जीनियस माँ आदि में सब ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कई मज़ेदार खेलों का भी विशेष इंतज़ाम किया। जिसमें सभी को अपना हुनर दिखने का भरपूर मौका मिला और सब ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम में फ्लावर अरेंजमेंट में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर बबीता, दूसरे स्थान पर मीनू चौहान रही। जूनियर वर्ग में सुरुचि मित्तल और अदिति ने पहला, आरती ने दूसरा और हर्षा और रैना ने तीसरा स्थान हासिल किया। बॉलीवुड क्वीन में सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर संध्या, दूसरे स्थान पर चांदनी और तीसरे स्थान पर अंजू ने कब्जा किया। जूनियर वर्ग में ज्योति ने पहला, नेहा ने दूसरा और शिवानी गोयल ने तीसरा स्थान हासिल किया। केटवॉक में सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर रूचिका दूसरे स्थान पर किरण और तीसरे स्थान पर अल्का रही। जूनियर वर्ग में ज्योति पहले इशप्रीत और गीतांजली दूसरे और रीना तीसरे स्थान पर रहीं।
सुपर डांसर मां का खिताब आरती-ज्योति के नाम…
सुपर डांसर माँ का खिताब सीनियर वर्ग में आरती और जूनियर वर्ग में ज्योति के नाम रहा। अलका और गीतांजली ने दूसरा और शालू, उमा, अंजू और अदिति न तीसरा स्थान हासिल किया।फोटोजेनिक कम्पीटिशन में सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर शीतल, दूसरे स्थान पर अल्का। जूनियर वर्ग में ज्योति पहले, रंजू दूसरे और नोरबू तीसरे स्थान पर रहीं।