दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 44 बिलियन डॉलर में उन्होंने ये डील की है. इस डील को जहां तकनीक की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है. वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस डील के बाद एक बार फिर से एकन मस्क को भारत आने का न्योता दिया है.
रायसीना डॉयलॉग के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर एलन मस्क भारत में टेस्ला बनाना चाहते हैं, तो कोई समस्या नहीं है. उनका स्वागत है. मगर यदि वो चीन में टेस्ला का मैन्यूफैक्चर करना चाहते हों और उसे भारत में बेचना चाहते हों, तो यह देश के लिए अच्छा नहीं है. वो भारत आएं और यहीं मैन्यूफैक्चर करें. भारत के पास सभी जरूरी क्षमताएं हैं, टेक्नोलॉजी है जोकि लागत घटा सकते हैं.
बता दें, टेस्ला लंबे समय से भारतीय बाजार में एंट्री की राह देख रही है. कंपनी इसके लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट की मांग भी कर चुकी है. जिसे भारत सरकार कई बार खारिज कर चुकी है.