Madhavan के बेटे वेदांत का नया कमाल, देश के सबसे तेज तैराक बने, पिता ने गर्व से साझा की खुशखबरी

Indiatimes

जिंदगी की भागदौड़ में ऐसे मौके कम ही आते हैं जब इंसान दिल से खुश होता है. ऐसे में कहीं एक साथ दोहरी खुशी मिल जाए तो क्या ही कहने. साउथ के सुपरस्टार आर माधवन को भी एक साथ दो खुशियां मिल रही हैं. एक तरफ जहां माधवन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ की सफलता को लेकर खुशी मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें एक और खुशी उनके बेटे ने उन्हें दी है. 

बेटे ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड 

Vedant Twitter

दरअसल, आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन जूनियर वर्ग में देश के सबसे तेज तैराक बन गए हैं. उन्होंने 48वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 16:01.73 सेकेंड के समय में ये कमाल करते हुए वेदांत ने अपने ही अपने साथी अद्वेत पेज के 2017 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अद्वेत ने 16:06.43 सेकेंड के साथ रिकॉर्ड बनाया था. 

आर माधवन ने जाहिर की खुशी

बेटे की इस उपलब्धि से आर माधवन बेहद खुश हैं. उन्होंने इस मौके पर ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड टूट गया. हमेशा अपने बेटे का हमेशा उत्साह बढ़ाने और उनकी तैयारियों का खास ध्यान रखने वाले आर माधवन ने बेटे वेदांत माधवन की तैराकी चैंपियनशिप का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. 

वीडियो में आप कमेंटेटर को ये कहते हुए सुन सकते हैं कि, ‘तकरीबन 16 मिनट में, उसने 780 मीटर के निशान पर अद्वैत पेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुझे उनसे ऐसा करने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने अपनी तेजी बरकरार रखी. वेदांत के आर्म एक्शन और किक मजबूत हो गए हैं. मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि वेदांत एक रिकॉर्ड के लिए कोशिश कर रहा होगा.’

बेटे को दिया ये संदेश 

इस वीडियो को शेयर करते हुए आर माधवन ने अपने बेटे के लिए ये संदेश लिखा कि, ‘नेवर से नेवर’. 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का नेशनल जूनियर रिकॉर्ड टूट गया.’ माधवन के ट्वीट पर लोग दिल खोल कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पिता-पुत्र की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें कि वेदांत ने इसी साल अप्रैल में दानिश ओपन स्विमिंग मीट में 800 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था. दानिश ओपन में ही उन्होंने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल जीता था.