माधुरी दीक्षित का एक 21 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में माधुरी का चेहरा देख एक महिला फेस-रीडर उनका भविष्य बता रही हैं। वीडियो देखने के बाद अब फैंस कह रहे हैं कि महिला ने जो भी कहा, वह सब आज माधुरी दीक्षित की जिंदगी में है। वह सच में भाग्यशाली हैं।
यह वीडियो सोनी टीवी के मैट्रिमोनियल शो ‘कहीं ना कहीं कोई है’ से है। करीब 21 साल पुराने इस वीडियो क्लिप में Madhuri Dixit नीले आसमानी रंग के सलवार सूट में नजर आ रही हैं। सामने एक उम्रदराज महिला बैठी हुई हैं। माधुरी उनसे कहती हैं कि क्या आप फेस रीडिंग भी करती हैं? इस पर वह महिला कहती हैं कि वह थोड़ा-थोड़ा जानती हैं। इसके बाद माधुरी अपने चेहरे के बारे में उनसे पूछती हैं, ‘अच्छा तो ये फेस पढ़कर बताइए कि इसकी क्या किस्मत है?’
माधुरी के लिए महिला ने की ये भविष्यवाणी
माधुरी के सवाल पर वह महिला भविष्वाणी करते हुए जवाब देती हैं, ‘तुम इतनी भाग्यशाली हो कि सब भाग्य आपके सामने हाथ जोड़ करके खड़े हैं। प्रेम की मूर्ति।’ इस जवाब पर माधुरी का चेहरा मुस्कान से भर जाता है। वह महिला आगे कहती हैं, ‘हमेशा सुखी रहेगी तू।’ इस पर माधुरी कहती हैं, ‘इतनी अच्छी बात कह दी।’ इसके बाद माधुरी निशब्द हो जाती हैं और मुस्कुराती रहती हैं।
फैंस बोले- वाकई भाग्यशाली हैं माधुरी दीक्षित
माधुरी के इस वीडियो पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘इनकी कही हुई सारी बातें सच हुई हैं। वह शादीशुदा जिंदगी में भी इतनी भाग्यशाली हैं। वह महिला बिल्कुल सच कह रही हैं।’ एक अन्य ने लिखा है, ‘वह अपने दौर की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो आज भी हिट हैं और लीड रोल में नजर आती हैं। वाकई भाग्य उनके आगे हाथ जोड़कर खड़ा है।’
माधुरी दीक्षित, डेब्यू से लेकर स्टारडम और कमबैक तक
माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1988 में ‘तेजाब’ फिल्म ने माधुरी पर पॉपुलैरिटी दी। इसके बाद ‘राम लखन’, ‘त्रिदेव’, ‘साजन’, ‘खलनायक’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल’ है जैसी फिल्मों ने माधुरी को सुपरस्टार बना दिया। माधुरी दीक्षित बीते साल ओटीटी पर ‘द फेम गेम’ वेब सीरीज में नजर आईं। जबकि ओटीटी पर उनकी फिल्म ‘मजा मा’ को भी खूब पसंद किया गया।
पर्सनल लाइफ में भी भाग्यशाली रही हैं माधुरी दीक्षित
पर्सनल लाइफ में भी माधुरी बहुत सौभाग्यशाली रही हैं। उन्होंने 17 अक्टूबर 1999 को कैलिफोर्निया में डॉ. श्रीराम नेने से शादी की। करीब एक दशक तक फिल्मों से दूर अमेरिका में रहने के बाद माधुरी वापस इंडिया लौटीं और दोबारा फिल्मों में छा गईं। माधुरी ने 2003 में बेटे अरिन को जन्म दिया, जबकि 2005 में बेटे रेयान को जन्म दिया। एक्ट्रेस ने 2007 में फिल्म ‘आजा नचले’ से बॉलीवुड में कमबैक किया।