पन्ना, मध्य प्रदेश (Panna, Madhya Pradesh) की धरती ने एक दिहाड़ी मज़दूर की किस्मत रातों-रात बदल दी. मज़दूरी कर कमाने-खाने वाले सुरेंद्रपाल लोधी को हीरा खदान से 3.15 कैरेट का हीरा मिला. अधिकारियों के मुताबिक इस हीरे की कीमत 10-12 लाख रुपये तक हो सकती है. प्रवासी मज़दूर था सुरेंद्रपाल लोधी
Punjab Kesari
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरेंद्रपाल लोधी बतौर प्रवासी मज़दूर काम किया करता था. दूसरों की सफ़लता को देखते हुए और अपनी माली हालात को ठीक करने की नीयत से उसने हीरे की खदान में किस्मत आज़माने की सोची. 9 महीने तक वो कृष्ण कल्याणपुर स्थित खदान में काम करता रहा और फिर एक दिन उसकी किस्मत चमक गई. लोधी को पन्ना की धरती ने 3.15 कैरेट का हीरा देकर लखपति बना दिया.
परिवार की तकलीफ़ें कम करना चाहता है
News18/Representational Image
सरकारी नियमों के अनुसार लोधी ने ये हीरा सरकारी कार्यालाय में जमा करवा दिया. हीरे को निलामी में रखा जाएगा, जो राशि मिलेगी उससे गवर्मेंट रायल्टी डिडक्ट किया जाएगा और बाकि रकम लोधी को दे दी जाएगी. लोधी इस रकम से अपने परिवार की तकलीफ़ें दूर करना चाहता है.
कहा जाता है कि मध्य प्रदेश के पन्ना में 12 लाख कैरेट के हीरे हैं. पन्ना में लार्ज स्केल माइनिंग्स तो होती ही है साथ ही छोटे ग्रुप्स भी हीरा खोजने का काम करते हैं. मध्य प्रदेश सरकार आम नागरिकों को 8×8 मीटर की ज़मीन देती है और लोग उसमें कुल्हाड़ी या ऐसा ही कोई औजार लेकर हाथ से ही पत्थर आदि तोड़ते हैं.