गृहमंत्री अमित शाह पहले भोपाल आएंगे और फिर ग्वालियर जाएंगे.
भोपाल. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज देश में पहली बार मध्य प्रदेश में हिन्दी में एमबीबीएस कोर्स (MBBS course in Hindi) की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी. मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जहां एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिन्दी में भी होगी. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नई शिक्षा नीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मातृभाषा पर जोर दे रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में एमबीबीएस के हिन्दी पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रही है.
अमित शाह अपने एमपी प्रवास के दौरान ग्वालियर को भी बड़ी सौगात देंगे. वे वहां महाराजपुरा एयरपोर्ट पर 450 करोड़ की लागत से नए बनने वाले टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट के विस्तार के कार्य का भूमि पूजन करेंगे. इस नई शुरुआत से उत्साहित मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह हमारे लिये खुशी की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना और आह्वान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर पूरा हो रहा है.
तीन विषयों का हिन्दी रुपांतरण किया गया है
सारंग ने बताया कि हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई देश में पहली बार हम मध्य प्रदेश में शुरू कर रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग के जरिए एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के तीन विषय anatomy, physiology and bio-chemistry का हिन्दी रूपान्तरण किया गया है. अब एमपी में मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में शुरू हो जाएगी. आजादी के अमृत महोत्सव पर ये कदम मध्यप्रदेश सरकार ने उठाया है. सारंग ने कहा कि हमें संतुष्टि है कि हम देश के पहले राज्य बने जिसने इसका अनुसरण किया.
ग्वालियर में होगा एयरपोर्ट का विस्तार
शाह भोपाल में सुबह हिन्दी में एमबीबीएस कोर्स की शुरुआत करने के बाद दोपहर में 2.50 बजे बीएसएफ के प्लेन से ग्वालियर पहुंचेंगे. वहां वे महाराजपुरा एयरपोर्ट पर 450 करोड़ की लागत से नए बनने वाले टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट के विस्तार के कार्य का भूमिपूजन करने के बाद व्यापार मेला मैदान में आयोजित सभा और हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे. इस एयरपोर्ट का लोकार्पण 1991 में तत्कालीन केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री माधवराव सिंधिया ने किया था. अब 31 साल बाद शाह ग्वालियर में हवाई सेवा के नए दौर की नींव की रखेंगे. नया एयरपोर्ट 172.6 एकड़ में बनकर तैयार होगा. नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर एक साथ 13 विमान पार्क हो सकेंगे.