नई दिल्ली. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे.
समाचार एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में तीनों नेतओं के बीच महाराष्ट्र में कैबिनेट के विस्तार और भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा किए जाने की उम्मीद थी. सीएम शिंदे और फडणवीस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी. महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार पर चर्चा के लिए शिंदे और फडणवीस के आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की भी संभावना है. मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद शिंदे का यह पहला दिल्ली दौरा है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के दो चरणों में विस्तार की चर्चा को लेकर ये बैठक महत्वपूर्ण है. क्योंकि सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की घोषणा राष्ट्रपति चुनाव से पहले की जाएगी.