Maharashtra Ganesh Chaturthi: 2 साल बाद महाराष्ट्र में धूमधाम से मनेगी गणेश चतुर्थी, शिंदे सरकार ने हटाए कोविड-19 प्रतिबंध

सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि इस साल गणेशोत्सव, जन्माष्टमी और मुहर्रम जैसे त्योहार बिना किसी कोविड-19 प्रतिबंध के मनाए जाएंगे। हालांकि इसे सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के दौरान त्योहारों पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि इस साल गणेशोत्सव, जन्माष्टमी और मुहर्रम बिना किसी कोविड-19 प्रतिबंध के होंगे। हालांकि इसे सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। राज्य का सबसे बड़ा 10 दिवसीय सार्वजनिक उत्सव गणेशोत्सव 31 अगस्त से 9 सितंबर तक मनाया जाएगा, जबकि जन्माष्टमी का उत्सव 18-19 अगस्त को और मुहर्रम 9 अगस्त को है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकारी विभागों, नगर निकायों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, पुलिस और अन्य निकायों के साथ बैठक के बाद बहुप्रतीक्षित घोषणाएं कीं। शिंदे ने कहा कि कोविड -19 प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, साथ ही भगवान गणेश की मूर्तियों की ऊंचाई की सीमा भी हटा दी गई है। सरकार ने संबंधित निकायों को सिंगल-विंडो प्रारूप में ऑनलाइन अनुमोदन प्रदान करने, पंजीकरण शुल्क माफ करने और गणेशोत्सव संगठनों से गारंटी पत्र देने का निर्देश दिया है।

‘पूरे उत्साह से मनेंगे त्योहार’
सरकार पीओपी के पर्यावरणीय खतरों को देखते हुए प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की ओर से बनाई गई मूर्तियों को बदलने के लिए एक समाधान विकसित करने में मदद करने के लिए विभिन्न संगठनों के विशेषज्ञों की एक समिति भी बनाएगी। शिंदे ने कहा, ‘पिछले दो वर्षों से हम कोरोनावायरस के खतरे में थे और त्योहारों को उत्साह के साथ नहीं मना पा रहे थे। इस वर्ष, गणेशोत्सव और जन्माष्टमी पूरे उत्साह के साथ मनाए जाएंगे।’

‘सभी नियमों का होगा पालन’
शिंदे और फडणवीस ने यह भी कहा कि उत्सव मनाते समय, सभी नियमों का पालन किया जाना चाहिए, लेकिन नियम ‘अनुचित’ नहीं होने चाहिए, और सभी जिले समारोहों की निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। जन्माष्टमी के दूसरे दिन लोकप्रिय दही-हांडी समारोह के लिए सरकार ने कहा है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों की भागीदारी को छोड़कर सभी संगठनों को अदालत के नियमों का पालन करना चाहिए।

मुहर्रम के जुलूस पर नहीं होगी पाबंदी
सीएम ने कहा कि मुहर्रम के जुलूसों पर भी कोई पाबंदी नहीं रहेगी। मार्च 2020 में महामारी के प्रसार के बाद, उद्धव ठाकरे नीत तत्कालीन महा विकास आघाड़ी सरकार ने त्योहारों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे जिसमें गणेशोत्सव के दौरान जुलूस निकालने पर पाबंदी शामिल थी। घर और सार्वजनिक पूजा मंडलों की ओर से स्थापित की जाने वाली भगवान गणेश की मूर्ति की ऊंचाई भी सीमित कर दी गई थी।