“मेरा एक छोटा पोता है. मेरे लिए वही फुल टाइम पास है. मेरे पास वही धन है.” – यह बात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में अपने भाषण के दौरान कही.
एकनाथ शिंदे भले ऐसा कहते हों लेकिन उनकी कुल संपत्ति कितनी है, उन्होंने अपने हलफ़नामे में इसके बारे में क्या जानकारी सौंपी है?
2004 से ठाणे के कोपारी-पछपाखडी निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रहे एकनाथ शिंदे ने लगभग 35 साल पहले अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.
2019 के विधानसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने हलफ़नामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध एकनाथ शिंदे के हलफ़नामे में दी गई जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे की कुल चल संपत्ति 97 लाख 14 हज़ार 710 रुपये है.
जबकि उनके पास अचल संपत्ति एक करोड़ 27 लाख 58 हज़ार 655 रुपये है. ख़रीद के बाद अचल संपत्ति के निर्माण की लागत एक करोड़ 25 लाख रुपये है. 2019 में इसका बाज़ार मूल्य चार करोड़ 47 लाख 50 हज़ार रुपये था.
इसके अलावा उनके पास स्वयं अर्जित संपत्ति के नाम पर पांच करोड़ 44 लाख 64 हज़ार 710 रुपए हैं. एकनाथ शिंदे पर बैंकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य क़रीब तीन करोड़ 20 लाख 64 हज़ार 195 रुपये का कर्ज है.
एकनाथ शिंदे ने जो जानकारी दी थी उस हिसाब से उनके पास 2 लाख 64 हज़ार रुपये नकद हैं.
सोना, गाड़ियाँ और पिस्तौल
शिंदे परिवार के पास 46 लाख 55 हज़ार 490 रुपये के सात वाहन हैं. इनमें से एकनाथ शिंदे के पास 96,720 रुपये की अरमाडा, एक लाख 33 हज़ार रुपये की स्कॉर्पियो और एक लाख 89 हज़ार 750 रुपये की बोलेरो यानी कुल मिलाकर तीन वाहन हैं.
उनकी पत्नी लता शिंदे के नाम चार कारें हैं. उनके नाम 27 लाख 31 हज़ार 80 रुपये की इनोवा, आठ लाख 41 हज़ार 350 रुपये की स्कॉर्पियो, छह लाख 42 हज़ार 230 रुपये की इनोवा और 21 हज़ार 360 रुपये की टेंपो है.
एकनाथ शिंदे के नाम एक रिवॉल्वर और एक पिस्टल है. उनके हलफ़नामे में कहा गया है कि उनके पास 2.5 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 2.5 लाख रुपये की पिस्तौल थी.
एकनाथ शिंदे और उनकी पत्नी के पास 25 लाख 87 हज़ार 500 रुपये का सोना है. एकनाथ शिंदे के पास चार लाख 75 हज़ार रुपये का 11 औंस सोना है जबकि उनकी पत्नी लता शिंदे के पास 21 लाख 75 हज़ार रुपये 58 औंस सोना है.
- एकनाथ शिंदे बोले, ‘उद्धव ठाकरे ने कहा वापस आ जाओ, लेकिन…’
एकनाथ शिंदे के पास महाबलेश्वर सतारा में 4 करोड़ 47 लाख 50 हज़ार रुपये के दो घर और कुछ कृषि भूमि है.
आय का स्रोत क्या है?
एकनाथ शिंदे ने कारोबार या नौकरी की जानकारी देते हुए बताया था कि वह शिवम इंटरप्राइजेज के मालिक हैं. शिंदे कंस्ट्रक्शन का मालिकाना हक़ उनकी पत्नी लता शिंदे के पास है.
यह भी उल्लेखीय है कि वेतन, गृह संपत्ति, ठेकेदार, ट्रांसपोर्टर, ब्याज से होनेवाली आय और अन्य आय शिंदे के लिए आय के स्रोत हैं. एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे की चल संपत्ति एक करोड़ 13 लाख 47 हज़ार 756 रुपए है. जबकि उनके पास अचल संपत्ति 1 करोड़ 23 लाख 59 हज़ार 975 रुपये है.
- एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरु और ‘ठाणे के ठाकरे’ आनंद दिघे कौन थे?
जबकि अचल संपत्ति की निर्माण लागत 1 करोड़ 25 लाख रुपये और बाजार मूल्य 4 करोड़ 98 हज़ार रुपये है. साथ ही स्वअर्जित संपत्ति 6 करोड़ 11 लाख 47 हज़ार 756 रुपए है.
18 मुक़दमे लंबित
उनके हलफ़नामे में यह भी कहा गया है कि एकनाथ शिंदे के ख़िलाफ़ 18 आपराधिक मामले लंबित हैं. इनमें से कुछ मामलों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, अवैध जमाखोरी और सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन शामिल है. लेकिन ये मामले अभी तक साबित नहीं हुए हैं.
राजनीति में आने से पहले एकनाथ शिंदे ऑटो रिक्शा चलाते थे. लेकिन महज 18 साल की उम्र में उन्होंने एक एक्टिविस्ट के तौर पर राजनीति में क़दम रखा और 30-35 साल बाद अब वे मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं. एकनाथ शिंदे ठाणे जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं.
ठाणे से शिवसेना नेता स्वर्गीय आनंद दिघे के मार्गदर्शन में शिंदे को राजनीति की दिशा मिली. 1997 में आनंद दिघे ने ही शिंदे को ठाणे नगर निगम का टिकट दिया.
एकनाथ शिंदे पिछले कई दशकों से शिवसेना में अहम नेता रहे हैं. उनके बेटे श्रीकांत शिंदे ने कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार लोकसभा के सांसद बने थे.
- शिवसेना का दो धड़ों में बँटे रहना क्या बीजेपी के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद है?
अपने पहले प्रयास में शिंदे ने नगर निगम जीता और ठाणे नगर निगम के हाउस लीडर भी बने. 2004 में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा. यहां भी उन्हें पहली बार में ही कामयाबी मिल गई.
2004 से लगातार चार बार पचपाखडी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. शिंदे ने पहले 2015 से 2019 तक लोक निर्माण मंत्री के रूप में कार्य किया. साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे की ज़िम्मेदारी सौंपी थी.
उद्धव ठाकरे की संपत्ति कितनी है?
शिंदे ने उद्धव ठाकरे की कुर्सी तो हथिया ली है, लेकिन संपत्ति के मामले में वे उद्धव के सामने नहीं ठहरते. चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफ़नामे में उद्धव ठाकरे ने अपनी कुल चल संपत्ति 24 करोड़ 14 लाख रुपये बताई थी.
हाथ में नकदी, बैंक जमा, शेयर, बांड, फंड, 21 करोड़ 68 लाख की बीमा पॉलिसी और आभूषण सभी मिलाकर उनकी कुल चल संपत्ति 24 करोड़ 14 लाख है. उद्धव ठाकरे के नाम कोई गाड़ी मौजूद नहीं है.
- देवेंद्र फडणवीस: वो मुख्यमंत्री जो उप-मुख्यमंत्री बन गया..
वैसे उद्धव के पास 52.54 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उद्धव ने रायगढ़ ज़िले में 1986 से 1988 के बीच 95,000 रुपये की लागत से 5 प्लॉट लिए थे. एक जगह उनका फार्महाउस है जिसकी क़ीमत 5 करोड़ रुपये है.
अहमदनगर और माहिम में प्लॉट्स की कुल क़ीमत चार करोड़ 20 लाख रुपये है. निर्माण के बाद ज़मीन की क़ीमत 13 करोड़ 64 लाख रुपये आंकी गयी थी.