Maharishi Valmiki Jayanti celebrated grandly in Solan

सोलन में धूम धाम से मनाई गई महर्षि  वाल्मीकि जयंती : पुरषोत्तम गुलेरिया 

वाल्मीकि सुधार समिति द्वार सोलन में महर्षि  वाल्मीकि जयंती धूम धाम से मनाई गई | चौक बाजार के समीप स्थित महाऋषि वाल्मीकि मंदिर में  पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ | कार्यक्रम में खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया बतौर मुख्यातिथि शामिल  हुए | इस मौके पर मंदिर पर विशाल  झंडा चढ़ाने की परम्परा को निभाया गया | मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया | गौर तलब है कि  वाल्मीकि जयंती पर पहले  आकर्षक शोभा यात्रा निकाली जाती थी लेकिन इस बार कोविड  संक्रमण के चलते यह यात्रा नहीं निकाली जा सकी और जयंती को भी बेहद सूक्ष्म रूप में मनाया गया | अति सूक्ष्म रूप से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया |

इस मौके पर खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया और संस्था के अध्यक्ष प्रेम चंद मट्टू  ने सभी को वाल्मीकि जयंती की बधाई दी और कहा कि रामायण के रचयिता महर्षि  वाल्मीकि   ने समाज को सही  मार्ग दिखाया  | उन्होंने  कहा कि आज मानव जाती कोरोना संक्रमण से जूझ रही है जिसके कारण महर्षि वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा भी निकाल पाए | इस लिए वह आज श्रद्धा के साथ उन्हें प्रार्थना करते है कि कह इस कोरोना  संक्रमण से विश्व को छुटकारा दिलाए ताकि वह अगले वर्ष धूम धाम से महर्षि वाल्मीकि जयंती पहले की तरह धूमधाम से मना सकें |