रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)-आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स की तरफ से भी खूब तारीफ मिल रही है. खास तौर पर फिल्म का विजुअल और साउंड इफेक्ट लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. आलिया के पापा और मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने भी जमकर तारीफ की. फिल्म को ‘क्वांटम लीप’ बताते हुए अयान मुखर्जी की तुलना हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) से कर डाली.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के विजन के लिए जमकर तारीफ की. महेश ने बताया कि जब फिल्म देखी तो उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्हें ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि अयान इंडियन सिनेमा के जेम्स कैमरून हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी
अयान ने बनाई अमेजिंग फिल्म महेश भट्ट ने अयान मुखर्जी के साहस और हिम्मत की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘फिल्म को निश्चित तौर पर करण जौहर और उदय शंकर के समर्थन की जरूरत थी. रणबीर, आलिया और अयान की वजह से ये फिल्म अमेजिंग बन पाई है. अयान एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जो ऐसी फिल्म बना रहे हैं जो दुनिया में बनाई गई सबसे अच्छे कॉन्टेंट वाली है’.
भारत की धड़कन है ‘ब्रह्मास्त्र’ महेश भट्ट से जब विदेशों में फिल्म के रिस्पॉंस को लेकर पूछा गया तो कहा कि ‘भारतीय चीजों से जुड़ी चीजों पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध होते देखना अच्छा है. ये फिल्म विदेशों में भी धमाल मता रहा है. वे अपनी पैकेजिंग को जिस तरह से दिखाते हैं, वह परफेक्ट है. इसमें भारत की धड़कन है. ये कहीं और से नहीं है, ये उनके अपने डीएनए और अपने जीन पूल से आता है’.
‘ब्रह्मास्त्र’ के अगले पार्ट का है इंतजार ‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट 1 ‘शिवा’ एक मॉडर्न मायथोलॉजिकल ड्रामा है, जिसमें बनाने में करीब 6 साल लगे हैं. अब इस फिल्म के पार्ट 2 और पार्ट-3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन. नागार्जुन अक्किनेनी भी महत्वपूर्ण रोल मे हैं.