महेश भट्ट चल रहे साउथ स्टार्स की चाल, कहा- आम पब्लिक के साथ सिनेमा हॉल में देखूंगा ‘ब्रह्मास्त्र’

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितम्बर को रिलीज हो रही है। महेश भट्ट ने कहा है कि इस फिल्म को वह आम लोगों की तरह टिकट खरीद कर पब्लिक के साथ देखना चाहते हैं।

 

Mahesh Bhatt to watch Brahmastra at a public screening

अपनी बेटी और दामाद की पहली फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं महेश भट्ट। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने के लिए साउथ सिनेमा के स्टार्स की कॉपी करने वाले हैं महेश भट्ट। महेश भट्ट ने फैसला किया है कि वह अपनी बेटी आलिया और दामाद रणबीर की इस फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को स्पेशल स्क्रीनिंग की जगह पब्लिक के साथ देखेंगे। महेश भट्ट पब्लिक के साथ इस फिल्म को फर्स्ड डे पर देखने की तैयारी कर रहे हैं।
आम लोगों की भीड़ के बीच में बैठकर महेश भट्ट देखना चाहते हैं ‘ब्रह्मास्त्र’
भट्ट फैमिली के एक करीबी ने ईटाइम्स को बताया है कि Mahesh Bhatt इस फिल्म Brahmastra को ऑडियंस के साथ बैठकर देखने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘महेश भट्ट ने इंडस्ट्री के लोगों के साथ प्राइवेट स्क्रीनिंग पर नहीं बल्कि टिकट खिड़की से आम लोगों की तरह टिकट खरीदकर इस फिल्म को देखने का फैसला किया है। दरअसल वह लोगों को अनुभवों को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं।’ यह संभवत: ठीक वैसा ही है जैसा साउथ के स्टार्स अपनी फिल्म को देखने के लिए आम पब्लिक के साथ पहुंचा करते हैं।


महेश भट्ट आलिया के साथ ‘सड़क 2’ में काम कर चुके हैं

बता दें कि महेश भट्ट आलिया के साथ ‘सड़क 2’ में काम कर चुके हैं। यह फिल्म साल 2020 में पेंडेमिक के दौरान ही रिलीज हुई थी। महेश आलिया के सपोर्ट सिस्टम होने के साथ-साथ उनके लिए सबसे बड़े क्रिटिक्स की तरह भी हैं।

बम्पर हुई है ‘ब्रह्मास्त्र’ की अडवांस बुकिंग
बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की अडवांस बुकिंग 2 सितम्बर से चल रही है और अब तक इसने इस साल रिलीज़ हुई लगभग सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है। हालांकि, ‘केजीएफ 2’ के आकड़े को छूने में अभी वक्त है। इस अडवांस बुकिंग को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन करीब 26 से 27 करोड़ तक की कमाई कर लेगी। बता दें कि फिल्म इसी शुक्रवार 9 सितम्बर को रिलीज हो रही है।