चुनावी मैच में महेश्वर सिंह बल्लेबाज, मैं रहूंगा रनर

राजनीति

चुनावी मैच में महेश्वर सिंह बल्लेबाज, मैं रहूंगा रनर

कहा- बागवती नेता राम सिंह के खिलाफ भी बना दी है रणनीति

कुल्लू : सदर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में चली खलबली पर भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर ने कहा है कि महेश्वर सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता है और उन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा है कि यह चुनाव दरअसल महेश्वर सिंह ही लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनावी पिच के बल्लेबाज महेश्वर सिंह ही है मैं तो उनके साथ धावक हूं। उन्होंने कहा ही पार्टी सबसे सशक्त व बेहतरीन उम्मीदवार को टिकट देती है और महेश्वर सिंह बेहतरीन उम्मीदवार थे और उन्हें पार्टी ने टिकट दिया लेकिन उनका टिकट किसी टेक्निकल कारण से कट गया और पार्टी ने द्वितीय बेहतरीन उम्मीदवार को टिकट दिया। उन्होंने कहा कि द्वितीय बेहतरीन में मेरा नाम था और मुझे टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि इस चुनावी रण में हम एक साथ खेलेंगे। आजाद प्रत्याशी राम सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि वैसे तो उम्मीद है कि वह अपना नामांकन वापस लेंगे लेकिन नहीं भी लेंगे तो उनके खिलाफ हमने रणनीति तैयार कर दी है और यहां भी भाजपा जीतेगी और प्रदेश में भी। उन्होंने कहा कि अब चुनावी प्रचार तेज कर दिया है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। गौर रहे कि कुल्लू सदर से महेश्वर सिंह का टिकट काटकर नरोत्तम ठाकुर को दे दिया गया है और अब महेश्वर सिंह अपना नामांकन वापस लिया है। उधर, राम सिंह चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।