महिला मोर्चा द्वारा सोलन मंडल में मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस आयोजन की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रशिम धर सूद ने की | इस मौके पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और आते जाते नागरिकों को मास्क बांटे और हाथ भी सैनेटाइज़ किए | महिलाओं द्वारा इस मौके पर सभी को संदेश दिया गया कि वह घर पर रहे और मास्क का उपयोग अवश्य करें | सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन करें | अगर हम इन नियमों का पालन करते है तो कोरोना जैसी बिमारी को हम अवश्य हरा सकते है और उसे फैलने से रोक सकते है | लेकिन विडंबना यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देते हुए वह खुद सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कम करते ही दिखाई दिए |
महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रशिमधर सूद ने बताया कि कोविड संकट में महिला मोर्चा पहले भी प्रदेश वासियों को जागरूक कर चुका है कि वह मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखे और अब दुसरे चरण में भी वह मास्क और सैनेटाइजर बाँट कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है कि वह तब तक ढिलाई न रखें जब तक की कोरोना की दवाई नहीं आ जाती | उन्होंने कहा कि अब देखने में आ रहा है कि जिला वासी कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे है जिसकी वजह से से कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है | इस लिए महिला मोर्चा उन्हें पुनः जागरूक कर रही है और प्रदेश के सभी मंडलों में आज मास्क और सैनेटाइजर बाँट रही है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें |
2020-12-11