फिर मार्केट में छाई महिंद्रा बोलेरो, सितंबर में दर्ज की बंपर सेल

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार काफी पॉपुलर है.

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार काफी पॉपुलर है.

नई दिल्ली. महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) का भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन जारी है. यह कार बेहतरीन मजबूत मकैनिकल पैकेज के साथ आती है और देश रूरल एरिया में काफी पसंद की जाती है. महिंद्रा के लिए यह कार हर महीने बढ़िया सेल्स के आंकड़े जुटाने में कामयाब रहती है.

सितंबर में भी इस कार की बढ़िया सेल जारी रही. पिछले महीने बोलेरो की 8000 से ज्यादा यूनिट्स सेल हुई. जो ब्रांड की ओवरऑल सेल का एक बड़ा पर्सेंट है. सितंबर 2022 में महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी 9.7 फीसदी थी कंपनी ने पिछले महीने कुल 34,508 यूनिट्स बेचीं. जहां महिंद्रा एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो-एन और थार की मजबूत मांग बनी हुई है, वहीं नई महिंद्रा बोलेरो ब्रांड की लाइन-अप में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रॉडक्ट है.

धांसू परफॉर्मेंस
भारत में बोलेरो की कुल 8108 यूनिट्स बेची गईं, जबकि यह स्कॉर्पियो थी जो 9536 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली महिंद्रा कार बन गई. Mahindra Bolero को खरीदारों के लिए तीन ट्रिम विकल्पों – B4, B6, और B6 (O) में पेश किया गया है. इसके अलावा, बोलेरो एक mHAWK75 BS6 डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 75 bhp और 210 Nm अधिकतम टॉर्क का मंथन करता है.

तीन कलर ऑप्शन
इस इंजन को सिंगल प्लेट ड्राई क्लच के साथ फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. यह बेहतर ईंधन अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के लिए सभी वेरिएंट में माइक्रो हाइब्रिड तकनीक (इंजन स्टार्ट स्टॉप) के साथ भी पेश किया जाता है. ब्रांड इसे तीन बाहरी रंगों – मिस्ट सिल्वर, लेकसाइड ब्राउन और डायमंड व्हाइट में पेश कर रहा है.

कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप, म्यूजिक सिस्टम, एसी, हीटर, डेमिस्टर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग के साथ पेश किया जाता है. सेफ्टी फीचर्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और को-ड्राइवर ऑक्यूपेंट डिटेक्शन सिस्टम शामिल हैं. Mahindra Bolero की कीमत 9.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से है और यह वर्तमान में देश में सबसे सस्ती लैडर-ऑन-फ्रेम SUV में से एक है.