नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई स्कॉर्पियो-एन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है. नई एसयूवी पुरानी स्कॉर्पियो (जिसे स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में फिर से लॉन्च किया गया) की तुलना में अधिक अपमार्केट है. जहां नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. लेकिन, कुछ ऐसे फीचर्स भी है जो इस कार में नहीं दिए गए हैं.
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक बहुत ही प्रीमियम केबिन है, जिसमें बहुत सारी सुविधा सुविधाएं हैं. एसयूवी का इंस्ट्रूमेंट कंसोल एक सेमी-डिजिटल यूनिट होगा, जिसमें 7 इंच का टीएफटी ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले होगा. यह पूरी तरह से डिजिटल नहीं है.
पैनोरमिक सनरूफ
Mahindra Scorpio-N में सिंगल-पैन, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सनरूफ है. हालांकि, इसके कॉम्पटिटर्स – जिनमें Hyundai Alcazar, Tata Safari, MG Hector Plus और यहां तक कि Mahindra XUV700 शामिल हैं. इन मॉडल्स में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है.
ADAS
Mahindra & Mahindra ने XUV700 में ADAS फीचर दिया है जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद भी किया है. लेकिन नई स्कॉर्पियो-एन में यह फीचर नहीं दिया गया है. यह देखते हुए कि, यह एसयूवी एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, ADAS की कमी एक बड़ी चूक लगती है.
थर्ड रो एसी वेंट्स
कार के थर्ड रो के लिए डेडिकेटेड एसी वेंट्स नहीं दिए गए हैं जिससे ग्राहक निराश हैं. इस कार को भारी संख्या में बुकिंग्स मिली हैं. कंपनी का प्रीमियम प्रोडक्ट होने के नाते ग्राहकों को उम्मीद थी कि थर्ड रो के लिए डेडिकेटेड एसी वेंट्स इस कार में होंगे.
वेंटिलेटेड सीट्स
5. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में वेंटिलेटेड सीट्स भी नहीं मिलती हैं. यह निराशाजनक है, क्योंकि यह सुविधा अब नीचे के कुछ सेगमेंट की कारों पर भी उपलब्ध है. दिलचस्प बात यह है कि Mahindra XUV700 में भी वेंटिलेटेड सीट्स नहीं दी गई हैं.