कंपनी के मुताबिक XUV700 के मौजूदा मालिकों को इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए 5 सितंबर से एसयूवी को अपने नजदीकी महिंद्रा सर्विस सेंटर पर ले जाना होगा. कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लाइसेंसिंग मुद्दों के कारण देरी हुई है. विशेष रूप से महिंद्रा का दावा है कि XUV700 पर Apple CarPlay का उसका वेरिएंट दूसरों से काफी अलग है.
इसके अलावा महिंद्रा के नए इंटीग्रेटेड ऐपल कारप्ले के बारे में कहा जाता है कि इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो अब तक किसी भी कार में देखने के नहीं मिलते हैं. इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नेविगेशन रेंडरिंग और सिरी सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस सॉफ्टवेयर अपडेट के अलावा XUV700 पहले की तरह ही रहेगी.
एसयूवी को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 2.0-लीटर mStallion, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 197 bhp और 380 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है.
Mahindra XUV700 में दो स्थितियों में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन भी मिलता है. जबकि इसका बेस एमएक्स वेरिएंट 153 बीएचपी और 360 एनएम टार्क विकसित करता है.