मैं डिंपल यादव… लोकसभा में यूं शपथ लेने पहुंचीं मैनपुरी की नई सांसद, देखिए तस्‍वीरें

Dimple Yadav News: डिंपल यादव ने उत्‍तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में बंपर जीत दर्ज की थी। सोमवार को उन्‍होंने बतौर सांसद, लोकसभा में शपथ ली।

  • लोकसभा सांसद के रूप में डिंपल यादव ने ली शपथ

    लोकसभा सांसद के रूप में डिंपल यादव ने ली शपथ

    समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैनपुरी से सांसद चुनी गईं डिंपल यादव ने सोमवार को शपथ ली। लोकसभा में स्‍पीकर ओम बिरला से इजाजत लेकर डिंपल ने मौखिक शपथ ली, फिर दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर किए।

     

  • मैं डिंपल यादव...

    मैं डिंपल यादव…

    लोकसभा में बतौर सांसद शपथ लेते हुए डिंपल यादव ने कहा, ‘मैं, डिंपल यादव, जो लोकसभा की सदस्‍य निर्वाचित हुई हूं, ईश्‍वर की शपथ लेती हूं मैं विधि द्वारा स्‍थापित भारत के संविधान के प्रति सच्‍ची श्रद्धा और निष्‍ठा रखूंगी। मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्‍ण रखूंगी। जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्‍यों का निर्वहन करूंगी।’

     

  • फिर किए शपथ-पत्र पर हस्‍ताक्षर

    फिर किए शपथ-पत्र पर हस्‍ताक्षर

    मौखिक रूप से शपथ लेने के बाद डिंपल ने संबंधित डॉक्‍युमेंट्स साइन किए। फिर परिपाटी के अनुसार, वह स्‍पीकर की कुर्सी से घूमकर अपनी सीट पर बैठने गईं।

     

  • डिंपल यादव हैं मैनपुरी की पहली महिला सांसद

    डिंपल यादव हैं मैनपुरी की पहली महिला सांसद

    मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपुचनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) की डिंपल यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को हराया। एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल ने नया कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने 2.88 लाख से अधिक वोटों से शाक्य को हराया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से पहली महिला सांसद बन गईं।

  • सपा का गढ़ है मैनपुरी सीट

    सपा का गढ़ है मैनपुरी सीट

    मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में एसपी प्रत्याशी डिंपल यादव को 617625 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के खाते में 329489 वोट आए। एसपी से डिंपल यादव और बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य समेत छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। 1996 में मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और इसके बाद अब तक एसपी कभी इस सीट से नहीं हारी।