अमेजन प्राइम वीडियो की ‘मजा मा’ मूवी में माधुरी दीक्षित, गजराज राव, बरखा सिंह, रित्विक भौमिक और सृष्टि श्रीवास्तव सहित कई जाने-माने चेहरे हैं। जानिए ये कब रिलीज हो रही है।
आपने ऐसी बहुत सारी फिल्में देखी होंगी, जिसमें फैमिली से रिलेटेड कहानी दिखाई गई होगी। माधुरी दीक्षित, गजराज राव, रित्विक भौमिक और बरखा सिंह की अपकमिंग मूवी ‘मजा मा’ भी कुछ ऐसी ही है, लेकिन कहानी एकदम अजब-गजब है। पापा को इंग्लिश न बोलने की दिक्कत, बहन एकदम गुस्सैल, बेटा 9 से 5 की नौकरी करने वाला, लेकिन मां एकदम परफेक्ट। वो परिवार को संभालती है, वो भी एकदम गरिमा के साथ। लेकिन कहीं कुछ झोल है। और ये झोल इतना तगड़ा है कि पूरी फैमिली हिल जाती है। इसके बारे में आपको 6 अक्टूबर 2022 को पता चलेगा। आज (22 सितंबर 2022) को इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने माधुरी दीक्षित स्टारर पहली इंडियन ऑरिजनल मूवी ‘मजा मा’ (Maja Ma Trailer) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस फैमिली एंटरटेनर में इंडस्ट्री के अनुभवी के साथ-साथ नए चेहरों से सजी शानदार स्टारकास्ट मौजूद है। जी हां, शो में आपको गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्ढा, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसी हस्तियां दिखाई देंगी। इसमें फुल हंसी-मजाक है, भरपूर प्यार भी है, लेकिन कुछ है, जिसकी वजह से रिश्ते में खटास है। इसका डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है, जबकि सुमित बथेजा ने इसे लिखा है। लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित ये मूवी भारत और 240 देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी।
…बिखरने लगते हैं रिश्ते!
कहानी की बात करें तो खुशमिजाज महिला पल्लवी (Madhuri Dixit) की जिंदगी की एक झलक मिलती है, जो अपनी मिडिल क्लास फैमिली और जिस समाज में वह रहती है, उसकी ताकत है। फिल्म की कहानी पल्लवी के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, एक जिंदगी जिसे उसने इतने प्यार से संजोया है, वह बिखरने लगता है, जिससे उसके बेटे की सगाई खतरे में पड़ जाती है। इस जद्दोजहद में आपसी समझ और विश्वास के लिए मौजूदा संबंधों की परख होती है। आखिर इस इम्तिहान की वजह क्या है? पल्लवी और उसकी फैमिली इस उथल-पुथल से कैसे निपटेगी? क्या इससे परिवार के सदस्य करीब आएंगे या नए रिश्ते टूट जाएंगे? इन सभी सवालों के जवाब 6 अक्टूबर को मिलेंगे।
माधुरी ने कहा- कभी नहीं निभाया ऐसा किरदार
माधुरी दीक्षित ने फिल्म को लेकर कहा, ‘प्राइम वीडियो की पहली इंडियन अमेजन ओरिजिनल मूवी का हिस्सा बनकर मैं एक्साइटेड हूं। मैं मजा मा में जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हूं, वह है मेरा किरदार। यह खुद में बारीकियां समेटे हुए कॉम्प्लेक्स रोल है। इस तरह का किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। एक मां के रूप में, एक पत्नी के रूप में और समाज में योगदानकर्ता के रूप में पल्लवी पटेल इतनी सहजता और खूबसूरती के साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी उठाती है कि उसकी ताकत, दृढ़ विश्वास और दोबारा उठ खड़े होने की क्षमता को नजरअंदाज करना आसान हो जाता है। वह कई तरह के जज्बातों से गुजरती है जिसका उसकी और उसके अपनों की जिंदगी पर गहरा असर हो सकता है।’
गजराज राव का ऐसा रहा एक्सपीरियंस
फिल्म और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए गजराज राव (Gajraj Rao) ने कहा, ‘मजा मा में आप मुझे एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति, यंग एडल्ट्स के पिता और एक प्यारी पत्नी के पति की भूमिका निभाते हुए देखेंगे। हालांकि, जैसा कि आप फिल्म में देखेंगे, इस किरदार को जीवन में कुछ रोचक, कभी-कभी चुनौतीपूर्ण हालातों से जूझना पड़ता है जिसको बयां नहीं किया जा सकता। माधुरी दीक्षित, सभी कास्ट मेंबर्स और क्रिएटर्स की पूरी टीम के साथ काम करना एक गजब का अनुभव रहा। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी। प्राइम वीडियो पर फिल्म का 240 देशों और क्षेत्रों में ग्लोबल प्रीमियर होने जा रहा है, मुझे दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार है।’
रित्विक ने कही ये बात
अपने किरदार के बारे में बताते हुए रित्विक भौमिक ने कहा ‘फिल्म में मैं एक मम्मा बॉय की भूमिका निभा रहा हूं। और जब मम्मा इतनी खूबसूरत और प्यारी खुद माधुरी दीक्षित हों तो मैं ना कैसे कर सकता हूं। तेजस एक गंभीर लेकिन समझदार युवा है। वह अभी भी खुद की तलाश कर रहा है। यह किरदार मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म है और प्राइम वीडियो पर मेरी तीसरी आउटिंग है। मजा मा में मैं तीसरी बार निर्देशक आनंद तिवारी के साथ काम कर रहा हूं। वह सबसे सहज तरीके से हमारे भीतर से बेस्ट को बाहर लाते हैं। इंडस्ट्री के इतने प्रतिभाशाली एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं। इस फिल्म निर्माण के दौरान हमें जो अनुभव मिला वह हमेशा मेरे साथ रहेगा – सेट पर एक बड़े खुशहाल परिवार के साथ इतना अच्छा समय बिताया।’
बरखा सिंह हैं एक्साइटेड
वहीं, बरखा सिंह (Barkha Singh) ने कहा, ‘मैं ईशा की भूमिका निभाने को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। रूढ़िवादी एनआरआई माता-पिता द्वारा पालन-पोषण किए जाने के बावजूद, उसमें मॉडर्न अमेरिकन ट्रेट्स हैं, हालांकि उसमें भारतीय संवेदनाएं भी मौजूद हैं। मेरे किरदार में बहुत संतुलन है। वह आत्मविश्वासी और स्वतंत्र विचारों वाली महिला है। फिल्म में अनेक डायनामिक कैरेक्टर्स हैं, जिनके साथ आनंद सर के क्लीयर विजन और निर्देशन की वजह से हर कलाकार ने पूरा न्याय किया है। पूरी टीम के साथ काम करना एक कमाल का अनुभव था, खासकर माधुरी मैम के साथ। उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’
सृष्टि श्रीवास्तव के लिए यादगार है मूवी
सृष्टि श्रीवास्तव, जो यूट्यूब की दुनिया में बहुत पॉप्युलर हैं। वो TVF के कई वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी अनेक माध्यमों में कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है, लेकिन मजा मा में काम करना एक दूसरे लेवल का एक्साइटमेंट था। मेरा किरदार तारा एक मजबूत, एक्साइटेड यंग लड़की के रूप में बहुत अच्छी तरह से पेश किया गया है। माधुरी जी और गजराज जी के साथ काम करना सम्मान और प्रिविलेज की बात रही। ऋत्विक, बरखा और मजा मा की बाकी टीम ने अनुभव को यादगार बना दिया। फिल्म, संगीत और इसकी कहानी को दर्शकों तक पहुंचने का मुझे बेसब्री से इंतजार है। प्राइम वीडियो पर मजा मा के वर्ल्डवाइड प्रीमियर को लेकर मैं उत्साहित हूं।’