गुरुग्राम में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से गिरे मजदूर, 2 की दर्दनाक मौत

साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 65 की निर्माणाधीन बिल्डिंग से तीन मजदूरों के गिरने का मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी सद्दाम नाम का मिस्त्री 19वीं मंजिल पर काम करते अचानक नीचे काम कर रहे दो मजदूरो पर आ गिरा. हादसे में 2 मजदूरो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंचे एसीपी साउथ की माने तो मृतकों के शव को कब्ज़े में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Major accident, Golf Course Extension, Gurugram Workers, 19th floor of under construction building, two death, Gurugram News, गुरुग्राम, बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग, 19वीं मंजिल, मजदूर, 2 की दर्दनाक मौत, गुरुग्राम न्यूज

इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, काम कर रहे सभी मजदूर बाहर आ गए और अफरातफरी मच गई.

मिस्त्री गिरा, फिर उसकी चपेट में आकर दो मजदूर भी गिरे 
दरअसल सेक्टर 65 पुलिस थाने के पास ही एआईपीएल कंस्ट्रक्शन साइट पर बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है और इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिस्त्री सद्दाम, मुजफ्फर रहमान और पहचान नाम के मजदूर कंस्ट्रक्शन के काम में जुटे थे कि तभी 19 वी मंजिल से सद्दाम अचानक नीचे आ गिरा. सद्दाम की चपेट में आने से दो अन्य मजदूर जोकि नीचे दूसरी फ्लोर पर काम कर रहे थे, गंभीर रूप से घायल हो गए.

सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य को अस्पताल ले जाया जा रहा था, जिसमें से एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई.

Major accident, Golf Course Extension, Gurugram Workers, 19th floor of under construction building, two death, Gurugram News, गुरुग्राम, बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग, 19वीं मंजिल, मजदूर, 2 की दर्दनाक मौत, गुरुग्राम न्यूज

गुरुग्राम की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसे के बाद बिल्डिंग के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

जांच में सामने आ जाएगी हादसे की वजह?
अचानक हुए हादसे से निर्माणाधीन इमारत में हड़कंप मच गया. जहां एक और परिजन इसे बिल्डिंग कांट्रेक्टर की लापरवाही बताने में लगे है तो वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी साउथ विकास कौशिक की माने तो गुरुग्राम पुलिस ने हर एंगल से मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हादसे की वजह आखिर क्या रही?