नई दिल्ली. देश में त्योहारी सीजन ऑटो सेक्टर के लिए सबसे अच्छा समय होता है. रिकॉर्ड गाड़ियां इस दौरान बिकती है. चाहें वो चारपहिया हो या दोपहिया. इसी दौरान कंपनियां नई नई गाड़ियां भी लॉन्च करती हैं. कल यानी शुक्रवार 8 अक्टूबर को ही हीरो मोटो कॉर्प ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की. इस तरह इस महीने या अगले कुछ दिनों में धड़ाधड़ नई बाइक लॉन्च होने वाली हैं.
बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर कंपनी, होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड, केटीएम, कावासाकी, हस्कवर्ना समेत तमाम कंपनियां नई लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं. बिक्री आंकड़ों से भी कंपनियां खासी उत्साहित दिख रही हैं. सितंबर में ऑटो सेल्स के नंबर काफी अच्छे रहे हैं.
टीवीएस ला रहा नई Apache
इसी महीने 12 अक्टूबर को TVS Apache RTR 310 लॉन्च हो सकती है. इस महीने की आखिर तक Hero Maestro Xoom 110 लॉन्च हो सकती है. इसकी गाड़ी की कीमत 75,000 रुपये हो सकती है. नई पल्सर N160 के बाद, नई पल्सर N150 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. लीक तस्वीरों के अनुसार N150 का डिजाइन N160 से मिलता-जुलता है.
महंगी बाइक
Ducati Multistrada V4 Pikes Peak को भी अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. डुकाटी का प्रमुख ADV ब्रांड के 1158cc ग्रांटुरिस्मो V4 इंजन द्वारा संचालित होगा जो 170पीएस और 125एनएम का जनरेट करता है. बाइक का वजन 214kg है और इसमें हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स मिलेगा. इसकी कीमत 28 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के आसपास हो सकती है.
हार्ले डेविडसन की किफायती बाइक
अगले महीने हार्ले डेविडसन की किफायती मोटरसाइकल Harley-Davidson 350 भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपये हो सकती है. इसके साथ ही आगामी 20 अक्टूबर को Kawasaki W175 लॉन्च हो रही है, जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपये हो सकती है.
इलेक्ट्रिक बााइक
इस महीने भारत में कई इलेक्ट्रिक बााइक भी आने वाली हैं. इनमें पहला नाम है Ultraviolette F77 का. इसकी कीमत 3 लाख रुपये हो सकती है. वहीं, Husqvarna Svartpilen 125 भी लॉन्च के लिए लाइनअप है. इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये हो सकती है. KTM 890 Duke अगले महीने लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये हो सकती है. अगले महीने, यानी अक्टूबर में ही Honda CBR500R भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये हो सकती है.