हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, दो घायल

हिमाचल प्रदेश के चंबा में चंबा-जोत मार्ग पर एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, चंबा-जोत मार्ग पर सोमवार सुबह एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। 

बताया जा रहा है कि टांडा से लौटते हुए भटालवा के पास कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी। हादसे का शिकार हुए लोग पल्यूर के बताए जा रहे हैं। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। 

सोलन में 400 फीट नीचे जा गिरी दूध की गाड़ी
उधर, हिमाचल प्रदेश के ही सोलन जिले के बडोग में दूध वितरित करने वाली गाड़ी अनियत्रित होकर  सड़क से करीब 400 फीट नीचे जा गिरी। हादसा ऑल्टो कार से ओवरटेक करते समय हुआ। तीन घायलों को सोलन अस्पताल पहुंचाया गया है। एचआरटीसी की बस भी इस गाड़ी से टकराने से बाल- बाल बच गई। इस बस में भी तीस लोग सवार थे।