आदर्श विद्यालय संगड़ाह में आयोजित योग ओलम्पियाड में माजरा के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

 आदर्श विद्यालय संगड़ाह में आयोजित जिला स्तरीय योग ओलम्पियाड में लड़कों व लड़कियों दोनों वर्गों में शिक्षा माजरा नंबर – 1 रहा। इसके अलावा छात्र वर्ग में नारग व राजगढ़ तथा छात्राओं में राजगढ़ व पांवटा खंड क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धीमान ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया। ADPO सिरमौर अतिरिक्त कार्यभार धर्मपाल ने बताया कि विजेता लड़के व लड़कियों की टीम आगामी 8-9 जून को मंडी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस ओलम्पियाड में 12 ब्लॉक के 100 के करीब छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि छात्रा वर्ग में प्रीतिका, अंशिका, श्वेता व जीनत तथा छात्र वर्ग में हर्ष, निखिल, शिवम, सुमित ने बेहतर प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि प्रोमिला धीमान ने मौजूद लोगों को योग के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में हजारों साल से होने वाले योग को आज दुनिया भर में किया जाता है और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जाता है।

समापन समारोह में अजय शर्मा, वीर सिंह, सुरेश कांत भंडारी, चंद्र मोहन शर्मा, देवेश कुमार, नीलम, गीता चौहान, सरस्वती शर्मा, विनोद ठाकुर व पवन शर्मा आदि शिक्षक व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।