प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए करें हरसंभव व्यवस्था: जयराम

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को 31 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हरसंभव व्यवस्था की जाए। उन्होंने पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जयराम ठाकुर ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आम जनता को इस मेगा आयोजन के कारण किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन सचिव पवन राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन भरत खेड़ा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

दूसरे दिन भी रैली स्थल क जायजा लेने रिज पर पहुंचे सीएम

शिमला। 31 मई को होने वाली पीएम की रैली को लेकर सीएम जयराम एक्शन मोड पर है। वह स्वयं रिज मैदान जाकर हर कार्य का बारिकी से जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा अधिकारियों को भी निर्देश देकर व्यवस्थाओं को ठीक कर रहे हैं। लगातार दूसरे दिन रविवार को भी सीएम जयराम ठाकुर रिज पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। एसपीजी की टीम भी शिमला पहुंच चुकी है और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। लगातार यहां पर एसपीजी की टीम स्थानिय अधिकारियों के साथ बैठक ले रही है। पीएम के रोड मैप भी तैयार किया जा रहा है। यह रैली वर्तमान केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने और आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

रैली से पहले हो रहे आरटीपीसीआर टेस्ट

वरिष्ठ संवाददाता : शिमला  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली कोविड के साये के बीच हो रही है। ऐसे में पीएम के आसपास सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों, अधिकारियों के कोविड टेस्ट होंगे। अगर इनके यह टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो इनकी ड्यूटी यहां पर लगेगी। पॉजिटिव आने पर इन्हें आइसोलेट कर दिया जाएगा। शिमला में 5 हजार से ज्यादा जवान पीएम की सुरक्षा में लगाए गए हैं। इस समय चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हैं।
एसपीजी की टीम की ओर से जिला प्रशासन व पुलिस को यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह पुलिस कर्मियों और अधिकारियों कोविड टेस्ट समय पर करवा ले। इन सभी के आरटीपीसीआर टेस्ट ही करवाए जाने हैं। ऐसे में अब सभी के टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि समय रहते सभी की रिपोर्ट आ जाए और समय रहते सुरक्षा में लगाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम पीएम कार्यक्रम में लगे अधिकारियों को मुलाजिमों के कोविड टेस्ट ले रही है।

रैली स्थल पर बनाए गए हैं चार बॉक्स

पीएम की रैली स्थल पर चार बॉक्स बनाए जा रहे हैं। हर बॉक्स में पुलिस कर्मियों, अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा सीआईटी, आईबी के अधिकारी भी यहां पर तैनात रहेंगे। इन चार बॉक्सों में एक बॉक्स वीआईजी, मीडिया, सामान्य लोग और अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए होगा। इन्हें यहां पर तैयार कर लिया गया है।