Diwali 2022 Special Recipe: दिवाली फेस्टिवल में पटाखों की धूम के साथ ही स्वाद से भरी मिठाइयों को खाने का अलग ही मज़ा होता है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए घरों में कई तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं. बूंदी की बर्फी (Boondi Ki Barfi) भी उनमें से एक है. आप अक्सर बूंदी के लड्डू खाते होंगे लेकिन इस दिवाली अपनी मिठाइयों की लिस्ट में बूंदी के लड्डू (Boondi Laddu) की जगह बूंदी की बर्फी को शामिल कर सकते हैं. स्वाद से भरपूर बूंदी की बर्फी घर के सभी लोगों को काफी पसंद आएगी. इसके साथ इस मिठाई को बनाना भी आसान है.
बूंदी बर्फी बनाने के लिए सामग्री
बूंदी बर्फी बनाने की विधि
जब दूध-खोया अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो उसमें बूंदी डाल दें और गाढ़ा होने तक पकाएं. इस बीच काजू, बादाम और पिस्ता के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें. मिश्रण गाढ़ा होने के बाद कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करें. अब एक थाली या ट्रे के तले में घी लगाकर चिकना कर लें. इसमें तैयार किया गया मिश्रण डालकर चारों ओर समान रूप से फैला दें.
2022-10-24