Zerodha CEO sets fitness challenge: सीईओ ने अपना खुद का अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने बताया है कि किस तरह उन्होंने अपने फिटनेस गोल्स बनाए और अपनी फिटनेस बढ़ाई। फिटनेस पर ध्यान देकर ही उन्होंने अपना वजन कम किया। बताया कि कोरोना काल के दौरान उनका वजन बढ़ गया था। इसमें ट्रैकिंग गतिविधियां काफी मददगार रहीं।
नई दिल्ली: ज़ेरोधा (Zerodha) के सीईओ नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने कर्मचारियों को एक नया चैलेंज दिया है। ये चैलेंज है फिटनेस का। इसमें सफल होने वाले कर्मचारियों को शानदार ईनाम भी दिया जाएगा। नितिन (Nithin Kamath) ने इस बारे में ट्वीट्स करके जानकारी दी है। ईटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया है कि इस चैलेंज में सफल होने वालों को एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी ईनाम के रूप में दी जाएगी। पहली बार किसी कंपनी ने कर्मचारियों के लिए इस तरह का फिटनेस चैलेंज निकाला है। इसे लेकर कर्मचारियों में भी काफी उत्साह है।
जानिए क्या है चैलेंज
दरअसल जेरोधा (Zerodha) के सीईओ अपने कर्मचारियों की फिटनेस को ट्रैक पर लाना चाहते हैं। कर्मचारियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने ये चैलेंज निकाला है। उन्होंने कर्मचारियों को चैलेंज दिया है कि कर्मचारियों को अपनी फिटनेस को लेकर फिटनेस ट्रैकर्स पर रोजाना का एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इस लक्ष्य को अगले वर्ष तक जो भी 90 प्रतिशत पूरा कर लेगा उसे ईनाम दिया जाएगा।
कर्मचारियों को दिया जाएगा ये ईनाम
इस चैलेंज में सफल होने वाले कर्मचारियों को ईनाम में 1 महीने की सैलरी दी जाएगी। साथ ही इसमें एक 10 लाख रुपये का एक लकी ड्रा भी रखा गया है। कामथ ने ट्वीट करके बताया है कि स्मोकिंग की आदत लोगों में लगातार बढ़ रही है। ये सेहत के लिए काफी खतरनाक है। ये एक महामारी बन रहा है।
खुद को भी किया फिट
सीईओ ने अपना खुद का अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने बताया है कि किस तरह उन्होंने अपने फिटनेस गोल्स बनाए और अपनी फिटनेस बढ़ाई। फिटनेस पर ध्यान देकर ही उन्होंने अपना वजन कम किया। बताया कि कोरोना काल के दौरान उनका वजन बढ़ गया था। इसमें ट्रैकिंग गतिविधियां काफी मददगार रहीं। उन्होंने हेल्दी खानपान को लेकर भी कर्मचारियों को जागरूक किया है।
ये काम करती है कंपनी
बता दें कि Zerodha एक Indian Financial Service Company है जो की शेयर मार्केट में शेयर की खरीद-फरोख्त और म्यूचुअल फंड में लेन-देन के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। मार्केट में शेअर, म्युचवल फंड लेने-देन करने के लिये प्लॅटफाॅर्म प्रोवाईड करती है।