मूंगफली कतली रेसिपी (Peanut Katli Recipe): दस दिन चलने वाले गणेशोत्सव की गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के साथ शुरुआत हो चुकी है. इन 10 दिनों के दौरान भगवान गणेश को अलग-अलग मिठाइयों का भोग लगाया जा सकता है. लंबोदर को प्रसन्न करने के लिए आप मूंगफली कतली (Peanut Katli) का भी भोग लगा सकते हैं. काजू कतली के स्वाद को टक्कर देने वाली मूंगफली कतली को आप आसानी से घर में तैयार कर सकते हैं. बाजार में मिलने वाली मिठाइयों के मुकाबले न सिर्फ इसमें शुद्धता ज्यादा मिलेगी बल्कि इसका स्वाद भी काफी पसंद आएगा.
मूंगफली कतली बनाने के लिए सामग्री
मूंगफली कतली बनाने की विधि
2022-09-01