घर में मिला नर कंकाल, कैसे हुई मौत; पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज

हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक घर से एक नर कंकाल (Skeleton) मिला है। यह कंकाल धर्मशाला उपमंडल के टंबर पंचायत के मझौटी गांव में मिला है। यह कंकाल एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का बताया जा रहा है। बुजुर्ग की मौत कैसे हुई और कब हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं इस बात पर भी संशय बना हुआ है कि जिस घर में कंकाल मिला है यह उसी के घर के मालिक का है या किसी और का। इसका खुलासा करने के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम (Forensic Team) को भी मौके पर बुलाया गया है। फोरेंसिक विभाग की टीम भी मामले की जांच कर रही है। इस घर में रहने वाले व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय बुजुर्ग विजय कुमार के रूप में हुई है। हांलाकि अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कि यह कंकाल इसी बुजुर्ग का है। इसके लिए जांच कर रही टीम डीएनए टेस्ट (DNA Test) कर सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार यह बुुजुर्ग विजय कुमार इस घर में अकेला ही रहता था। इसकी अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी और उनका केस कोर्ट (Court) में चल रहा था। विजय कुमार पिछले दो साल से अदालत में पेश नहीं हो पाया था। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का बेटा दो दिन पहले ही अपने पिता से मिलने आया था, लेकिन दरवाजा खटखटाने के बाद भी पिता ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद बेटे ने अपने मामा को मौके पर बुलाया और दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया। अंदर जाकर देखा तो वहां पर एक कंकाल पड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। ऐसे पंचनामे की रिपोर्ट महत्तवपूर्ण है। पंचनामे की रिपोर्ट में बुजुर्ग की मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मृतक की पत्नी और बेटे से भी पूछताछ कर रही है। उनके आपसी संबंधों व व्यवहार को लेकर भी जानकारी ली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।