सिनेमा के प्रशंसक हर जगह मौजूद हैं लेकिन अपने चहेते सितारों के प्रति दीवानगी साउथ के प्रशंसकों से ज्यादा शायद ही कहीं देखने को मिले. फैंस के एक ऐसे ही चहेते सुपरस्टार हैं ममूटी.
100 से ज्यादा सुपरहिट फ़िल्में
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार 71 वर्षीय ममूटी अपने फिल्मी करियर की गोल्डन जुबली मना चुके हैं. 50 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी हैं. खास बात ये है कि इतनी उम्र होने के बावजूद ममूटी अभी भी सिनेमा में एक्टिव हैं. उनके बेटे दुलकर सलमान साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा का जाना माना चेहरा बन चुके हैं. हाल ही में उनकी हिंदी फिल्म ‘चुप’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में दुलकर सलमान सनी देओल के साथ नजर आएंगे.
बात करें ममूटी की, तो वह तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. 1971 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म Anubhavangal Paalichakal से ममूटी ने अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि ये फिल्म उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता नहीं की थी, उस समय वह Newcomer थे.
पहले थे सफल वकील
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बहुत से अभिनेताओं की तरह ममूटी केवल सिने अभिनेता नहीं हैं. वो एक सफल वकील भी हैं. उन्होंने एर्नाकुलम लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की है. एक्टिंग से पहले उनका करियर वकालत ही था और इसमें वह सफल भी रहे. इसके बाद उन्होंने अपना पैशन फॉलो करते हुए अभिनय की तरफ रुख किया. अभिनय को अपना करियर चुनने के बाद ममूटी ने वकालत को अलविदा कह दिया. भले ही उस समय उनके फैसले को कई लोगों ने सही न समझा हो लेकिन आज कई साल बाद वह इस पर खरे उतरे हैं.
एक साल में की 35 फिल्में
बढ़ती उम्र के बावजूद ममूटी सिनेमा में सक्रिय तो हैं लेकिन अब वह इतनी ज्यादा फिल्में नहीं करते. हालांकि एक दौर था जब उनके पास फिल्मों की भरमार लगी रहती थी. कहा जाता है कि ममूटी सबसे अधिक फिल्में करने वाले अभिनेता हैं. ऐसा कहा भी क्यों न जाए, 80 के दशक में उन्होंने एक साल में ही करीब 35 फिल्मों में काम कर लिया था. यह भी एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई तोड़ नहीं पाया. इसके अलावा ममूटी के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने मलयालम फिल्मों में सबसे ज्यादा डबल रोल निभाए हैं. यही वजह है ममूटी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है.
एक्शन के साथ साथ ममूटी ने रोमांस और इमोशनल अभिनय में भी दर्शकों का दिल जीता है. साउथ में ममूटी भगवान की तरह पूजे जाने वाले अभिनेताओं में से हैं. उनके प्रशंसक उनकी फिल्म देखने के लिए रात भर लाइन में लग कर टिकट खरीदते हैं. 1979 में सुलफत संग शादी के बंधन में बढ़ने वाले ममूटी सुपरस्टार मोहनलाल के साथ भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. ममूटी दो बच्चों के पिता हैं. एक हैं उनके बेटे दुलकर सलमान और दूसरी हैं उनकी बेटी कुट्टी सुरुमी.
कहा जाता है साउथ का अंबानी
अपने शानदार अभिनेता होने के साथ साथ ममूटी अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. ममूटी ऐसे साउथ स्टार हैं जिन्होंने सबसे पहले Audi खरीदी थी. अभिनेय के साथ साथ ममूटी एक बेहद सफल बिजनेस मैन भी हैं. कैराली टीवी, कैराली न्यूज और कैराली वी टीवी जैसे चैनल चलाने वाली मलयालम कम्युनिकेशंस के चेयरमैन हैं.
बात करें कमाई की, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फिल्म के लिए 10 करोड़ फीस लेने वाले ममूटी की सालाना कमाई 50 करोड़ रुपये है. अपनी कार के लिए अलग गैराज बनवा कर उसमें सैकड़ों कार रखने वाले ममूटी को साउथ का अंबानी भी कहा जाता है.