नालागढ़ (ब्यूरो): सोलन जिला के तहत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में नालागढ़ शहर के वार्ड नम्बर-5 निवासी तेज पाल डंडोरा (68) की मकान का हिस्सा उनके पर गिर जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह शहर की गली से जा रहे थे कि बंदर ने किसी के मकान के छज्जे पर छलांग मारी, जिससे मकान का हिस्सा टूटकर उनके ऊपर आ गिरा। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया लेकिन पीजीआई पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि वे शहर के जाने-माने समाजसेवक थे। वे अपना काम छोड़कर दूसरों के लिए समय देते थे। उनके द्वारा सैंकड़ों लोगों का दाह संस्कार किया गया और जिन लोगों की अर्थी को कंधा देने वाला कोई नहीं होता था, उसकी अर्थी को कंधा देकर तेजपाल उसका दाह संस्कार करवाते थे।
बिलांवाली में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बद्दी के तहत बिलांवाली में कमरे में करीब 18 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और मृतका का आईजीएमसी शिमला में बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी मनु देवी की नवम्बर, 2021 में शादी हुई थी और यहां पर अपने पति के साथ रहती थी और पति-पत्नी सोए थे लेकिन जब वह उठी नहीं तो पति ने उसे जगाया लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है तथा मौत के सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेंगे।