4 कमरों के घर में शख्स ने लगवाए 9 AC, पड़ोसियों का हो गया बुरा हाल! घर में रिसने लगा पानी

शख्स ने 9 एसी लगाए जिसकी वजह से पड़ोसियों के घर में पानी रिसने लगा. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

शख्स ने 9 एसी लगाए जिसकी वजह से पड़ोसियों के घर में पानी रिसने लगा.

जो लोग ऐसी जगहों पर रहते हैं जहां गर्मी के दिनों में उमस ज्यदा हो जाती है, उनके लिए एसी खरीदना लग्जरी नहीं, आवश्यकता बन जाती है. सूखी गर्मी से कूलर तो राहत दे सकता है मगर उमस भरी चिपचिपी गर्मी से सिर्फ एसी की ठंडी हवा ही आराम दे सकती है. मगर एसी के कई नुकसान भी होते हैं. हाल ही में सिंगापुर का एक शख्स (Singapore man install 9 AC) अपने एसी के कारण चर्चा में आ गया और उसकी वजह से पड़ोसियों को तकलीफ होने लगी.

ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर का रहने वाला एक व्यक्ति एसी (Singapore 9 AC in house) की वजह से घिर गया है. 63 साल के हुआंग एक रिटायर्ड व्यक्ति हैं और उन्होंने सिंगापुर के सेंगकैंग (Sengkang, Singapore) इलाके में 4 कमरों का एक घर किराय पर लिया था. उन्हें लिवर कैंसर डिटेक्ट हुआ था इसलिए वो अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ठंडे वातावरण में रहना चाहते थे. उन्होंने घर में कुल 9 एसी (9 AC neighbours’ house condense) लगवाए. इनमें से 5 एसी लिविंग रूम में, 2 एसी बेडरूम में और बाकी के दो कमरों में एक-एक एसी लगवाया. इस कारण उनके घर का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने लगा.

man install 9 AC in house 1

घर का तापमान हो गया 18 डिग्री सेल्सियस
रिपोर्ट के अनुसार हुआंग को वो सारे एसी लगवाने में 5.8 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे. सिंगापुर का तापमान गर्मी के दिनों में काफी उमस भरा हो जाता है और 18 डिग्री सेल्सियस में वो तो बड़े ही चैन से रह रहे थे मगर उनके पड़ोसियों को उनसे तकलीफ होने लगी. ज्यादा ठंड हो जाने के कारण उनके ऊपर और नीचे रहने वाले लोगों के घरों में पानी चूने लगा.

पड़ोसियों के घर में रिसने लगा पानी
ऊपर रहने वाले पड़ोसी लियू ने शिन मिन डेली नाम की वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि हुआंग के घर का तापमान ज्यादा ठंडा हो गया था और उनके घर का नॉर्मल था. वाष्पीकरण (condensation) के चलते उनके जमीन पर लगे टाइल के बीच की दरार से पानी रिसने लग रहा था जिससे उनका घर बराबर गीला रह जा रहा था. इस चक्कर में उन्हें 3 बार घर में पोछा लगाना पड़ता था. यही नहीं, दीवार पर भी काले धब्बे पड़ने लगे थे. इस स्थिति से तंग आकर पड़ोसियों ने हुआंग के खिलाफ शिकायत कर दी. प्रशासन ने एक्शन लेने की बजाए समझाने की कोशिश की. हुआंग अपने पड़ोसियों के रवैये से नाराज हुए और बीते 17 सितंबर को घर छोड़कर किसी और जगह शिफ्ट हो गए. उन्होंने बताया कि वो साथ में अपने 8 एसी लेते गए जिसे वो अपने नए मकान में लगवाएंगे.